‘अंकल, आपने मेरे मम्मी-पापा को देखा’… नींद खुली तो सहम गए 3 मासूम, रेलवे स्टेशन पर अकेला छोड़ गए माता-पिता
ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एक माता-पिता दो बच्चियों और एक नवजात को छोड़कर चले गए. शनिवार रात आरपीएफ टीम को प्लेटफार्म नंबर-1 के बाहर गस्त के दौरान 3 नाबालिग बच्चे लावारिस हालत में सोते हुए मिले. इनमें 6 और 7 साल की बच्चियों और दो महीने का नवजात बच्चा था. आरपीएफ ने तीनों बच्चों को बरामद किया. दोनों बच्चियां डरी सहमी नजर आई. ये बच्चियां खुद को धौलपुर की बता रही है. वहीं माता-पिता के बारे में कुछ भी नहीं बता रही है.
आरपीएफ ने महिला बाल विकास की मदद से दोनों बच्चियों को बालिका गृह भिजवाया. वहीं दो महीने का नवजात बीमार था. उसके शरीर का कुछ हिस्सा जला हुआ था, जिसके चलते उसे कमला राजा अस्पताल में भिजवाया गया है. आरपीएफ इन बच्चों को छोड़कर जाने वाले माता-पिता की तलाश कर रही है.
बताया जा रहा है कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर बने रैंप पर माता-पिता 3 बच्चों को छोड़कर चले गए. जब देर रात बच्चियों की नींद टूटी तो वह अपने माता पिता के तलाश में प्लेटफार्म में भड़कने लगे. इतना ही नहीं मासूम आने जाने वाले यात्रियों से भी अपने मम्मी पापा के बारे में पूछते रहे. इस दौरान कुछ ऑटो ड्राइवर ने आरपीएफ को बच्चों के बारे में जानकारी दी. सूचना मिलने पर आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बच्चों से उनके माता-पिता के बारे में पूछा.
आरपीएफ के जवानों को चादर में लिपटा हुआ एक नवजात बच्चा भी मिला. मासूम के शरीर पर कुछ जख्म भी थे. बच्चा बीमार था. फौरान पुलिस ने बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. बताया जा रहा है कि शाम तक बच्चों के साथ माता-पिता मौजूद थे, लेकिन इस बाद बच्चों को छोड़कर दोनों गायब हो गए. हालांकि पुलिस ने बच्चों से उनके माता-पिता के बारे में पूछा, लेकिन मासूम कुछ बता नहीं पाए.
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 10:21 IST