अंग्रेज गेंदबाज के आगे बेबस विराट कोहली, 10 से ज्यादा बार हुए शिकार, बन गया सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड
भारत बनाम इंग्लैंड
IND vs ENG: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे में भारत और इंग्लैंड आमने-सामने हैं। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 356 पर सिमट गई। भारत की ओर से शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 112 रन बनाए। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 78 रनों की तूफानी पारी खेली। इस सीरीज में पहली बार विराट कोहली अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे लेकिन 52 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। नागपुर में खेले गए पहले मैच में कोहली चोट के कारण नहीं खेल पाए थे लेकिन कटक में जब विराट कोहली को सीरीज में पहली बार खेलने का मौका मिला तो सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली को आदिल रशीद ने आउट किया। इसके बाद अहमदाबाद में भी कोहली आदिल रशीद का शिकार बने। इस तरह कोहली के नाम एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
दरअसल, विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 11वीं बार आदिल रशीद का शिकार बने। आदिल रशीद अब तीसरे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिसने कोहली को सबसे ज्यादा 11 बार आउट किया है। इससे पहले न्यूजीलैंड के टिम साउथी और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड 11-11 बार कोहली को पवेलियन की राह दिखा चुके हैं।
विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा आउट करने वाले गेंदबाज
- टिम साउथी (न्यूज़ीलैंड) – 37 मैचों में 11 बार आउट
- जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया) – 29 मैचों में 11 बार आउट
- आदिल रशीद (इंग्लैंड) – 34 मैचों में 11 बार आउट
- मोईन अली (इंग्लैंड) – 41 मैचों में 10 बार आउट
- जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) – 37 मैचों में 10 बार आउट
विराट कोहली को आउट करने के साथ ही आदिल रशीद ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे कर लिए। इसके साथ ही वह 400 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले 7वें इंग्लिश गेंदबाज बन गए। आदिल ने 64 रन देकर भारत के 4 बल्लेबाजों का शिकार किया। 12 साल बाद किसी इंग्लिश गेंदबाज ने भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया के खिलाफ ये बड़ा कारनामा किया। आखिरी बार इंग्लैंड के किसी स्पिनर ने भारत के खिलाफ वनडे में 4 या उससे ज्यादा विकेट साल 2013 में लिए थे। जेम्स ट्रेडवेल ने साल 2013 में राजकोट में भारत के खिलाफ 44 रन देकर 4 बल्लेबाजों का शिकार किया था।
भारत के खिलाफ वनडे में 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले इंग्लिश स्पिनर
- 4/64 – आदिल रशीद, अहमदाबाद, 2025
- 4/44 – जेम्स ट्रेडवेल, राजकोट, 2013
भारत में भारत के खिलाफ चार विकेट लेने वाले कलाई के स्पिनर
- 4/49 – ब्रैड हॉग, नागपुर, 2007
- 4/45 – एडम जम्पा, चेन्नई, 2023
- 4/64 – आदिल रशीद, अहमदाबाद, 2025