अंतरिक्ष में भी मौजूद है एविल आई, नासा ने इसे लेकर कही ये बड़ी बात
<p>ब्रह्मांड इतना विशाल है कि उसके बारे में हर रोज़ नई-नई जानकारियां मिलती रहती हैं. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने हाल ही में एक ऐसी तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसे लेकर चारों तरफ चर्चा हो रही है. चलिए आपको इस खास तस्वीर के बारे में बताते हैं और इसके साथ ही ये भी बताते हैं कि इसका इंसानों से क्या कनेक्शन है.</p>
<h3>क्या खास है इस तस्वीर में?</h3>
<p>नासा ने जो तस्वीर शेयर की है उसे नासा के हबल टेलिस्कोप ने साल 2008 में खींचा था. दरअसल, ये तारामंडल कोमा बेरेनिसेस है जिसे एविल आई के नाम से भी जाना जाता है. ये तारामंडल हमारी पृथ्वी से लगभग 17 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर है. इस गैलेक्सी के बारे में कहा जाता है कि इसे पहली बार 18वीं शताब्दी में खगोलशास्त्री मेसियर द्वारा खोजा गया था.</p>
<p>[insta]https://www.instagram.com/p/C0H3MfTOka-/?utm_source=ig_web_copy_link[/insta]</p>
<h3>क्या होता है एविल आई?</h3>
<p>एविल आई एक तरह का यंत्र होता है जिसका इस्तेमाल इंसान बुरी नजर से बचने के लिए करते हैं. बीते कुछ वर्षों में इसके इस्तेमाल का चलन बढ़ा है. हालांकि, इंसानों के बीच ये काफी समय से मौजूद है. एविल आई के बारे में कहा जाता है कि इसकी शुरुआत 1500 ईसा पूर्व में भूमध्यसागरीय क्षेत्र के उस क्षेत्र में हुई जहां कांच का व्यापार होता था.</p>
<p>कुछ एक्सपर्ट्स मानते हैं कि पहले इसे मिस्र की चमकदार मिट्टी से बनाया जाता था. दरअसल, इस मिट्टी में ऑक्साइड भारी मात्रा में पाया जाता है. जहां तक बात इसके नीले रंग की है तो ये तांबे और कोबाल्ट को जलाने से मिला है. मिस्र में हुई खुदाई में ऐसे कई ब्लू आई ऑफ़ होरस पेंडेंट मिले थे, जो ये इस बात की ओर इशारा करते हैं कि वहां भी एविल आई वाली अवधारणा में विश्वास किया जाता था.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/can-remarry-the-same-woman-after-divorce-her-know-what-the-indian-law-says-2546682">क्या एक बार तलाक देने के बाद दुबारा उसी महिला से शादी हो सकती है? जानिए क्या कहता है कानून</a></strong></p>
Source link