अगर आलू से साफ कर दें तो कांच पर पानी नहीं जमेगा? जानिए वायरल वीडियो का सच



<p>सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कार का कांच साफ करने का हैक बताया जा रहा है. ये हैक भी आलू के जरिए बताया गया है. वीडियो में दिखाया जा रहा है कि अगर कांच को आलू से साफ किया जाता है तो फिर कांच पर पानी नहीं टिकता है. इसका एक्सपेरिमेंट करके भी बताया गया है कि ये ट्रिक कितनी कारगर है. अगर ये ट्रिक सही है तो आपको बारिश में गाड़ी चलाने में काफी आसानी हो जाएगी और आपको बार-बार कांच साफ करने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी. तो सवाल है कि आखिर इस वीडियो में आलू से कांच साफ करने की क्या ट्रिक बताई गई है और ये ट्रिक कितना काम करता है. तो जानते हैं इन सवालों का जवाब कि आलू से कांच साफ करने का क्या मामला है…</p>
<h3>क्या है इस वीडियो में?</h3>
<p>वीडियो में दिख रहा है कि एक बारिश में भीगी हुई कार में एक शख्स आलू से साइड रिव्यू मिरर को साफ करता नजर आता है. ये शख्स पहले कांच पर लगे बानी को हटाताहै और फिर उसके बाद कटे हुए आलू की तरफ से आलू के हिस्से को कांच पर रगड़ता है. इसके बाद कांच पर पानी डालता है और वीडियो में दिखता है कि कांच पर पानी टिकता नहीं है. आलू रगड़ने के बाद कांच पर पानी नहीं रुकता है और आप आलू रगड़ने के बाद बिना किसी टेंशन के बारिश में कार चलाते हैं.&nbsp;</p>
<h3>क्या सही में ऐसा होता है?</h3>
<p>वैसे इंटरनेट पर भी कई ऐसे आर्टिकल हैं, जिनमें कांच या किसी सरफेस को आलू से साफ करने की सलाह दी गई है. कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आलू के इस्तेमाल से कांच को साफ किया जा सकता है और ये अच्छे वाइपर्स का काम करते हैं. इसकी वजह ये है कि आलू में ऑक्सेलिक एसिड होता है, जिसकी वजह से किसी भी सरफेस को साफ करने में मदद मिलती है और कई लोग इसका इस्तेमाल भी करते हैं. इस वीडियो के आने से पहले भी आलू से कांच साफ करने की बात कही जाती रही है और यूट्यूब पर भी कई वीडियो हैं, जिनमें लोग आलू से कांच को साफ करते हैं.&nbsp;</p>
<h3>क्या कांच पर नहीं रुकेगी पानी की बूंदे?</h3>
<p>अब एक सवाल और है कि क्या आलू से कांच साफ करने के बाद कांच पर बूंदें नहीं टिकती है? इसे लेकर कोई पुख्ता प्रमाण नहीं है, लेकिन कई वीडियो में ये एक्सपेरिमेंट सही साबित हो रहा है. ऐसे में आप भी इस एक्सपेरिमेंट को कर सकते हैं और कांच साफ करने का नया तरीका आजमा सकते हैं.&nbsp;</p>
<p>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a href="https://www.abplive.com/gk/this-village-is-cursed-know-why-there-are-only-three-feet-people-here-2459554">ये गांव शापित है…जानिए यहां क्यों हैं सिर्फ तीन फीट के लोग</a></p>



Source link

x