अगर कोई 7 दिन रोज़ शराब पी ले तो उसे लत लग जाएगी?



<p>भारत में कहावत है कि जिसे शराब और जुए की लत लग जाए वो खुद तो बर्बाद होता ही है, इसके साथ साथ वो अपना पूरा परिवार भी बर्बाद कर देता है. आज हम इस आर्टिकल में आपको शराब की लत के बारे में बताएंगे, इसके साथ ही ये भी बताएंगे कि आखिर एक इंसान को शराब की लत लगती कैसे है और अगर कोई व्यक्ति लगातार सात दिन शराब पी ले तो क्या उसे शराब की लत लग जाएगी. चलिए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं.</p>
<h3>कैसे लगती है शराब की लत?</h3>
<p>एक्सपर्ट्स मानते हैं कि शराब की लत एक क्रोनिक और प्रगतिशील बीमारी है. सबसे बड़ी बात की जब आपको शराब की लत लगती है तो ये तीन चरणों में होता है. इसमें पहले चरण को आप प्रारंभिक चरण कह सकते हैं. इस चरण के दौरान आप शराब पी रहे होते हैं, लेकिन आपको पता नहीं चलता कि आपको इसकी लत लग रही है. इस दौरान शराब पीने वाला व्यक्ति ज्यादा मात्रा में शराब पीता है और नियंत्रण भी नहीं खोता. ऐसे में उसे लगता है कि वह शराब पीने में प्रो हो गया है. लेकिन वहीं वह सबसे बड़ी गलती करता है और अपने शराब पीने पर कंट्रोल नहीं बना पाता. हालांकि, यहां हम ये बात साफ कर दें कि सिर्फ सात दिन शराब पीने से आपको इसकी लत लग सकती है इस पर हमे कोई ठोस सुबूत नहीं मिले. लेकिन ये जरूर है कि इतने दिन लगातार शराब अगर आपने पी ली और इसकी मात्रा ज्यादा हुई तो ये आपके लिए नुकसानदेय हो सकता है.</p>
<h3>मध्य चरण और अंतिम चरण के बारे में जानिए</h3>
<p>मध्य चरण के दौरान आप अपने शरीर में कुछ आंतरिक बदलाओं को महसूस करेंगे. इसके साथ-साथ आप देखेंगे कि समाज में भी आपके साथ लोगों का बर्ताव या व्यवहार बदल रहा है. जबकि अंतिम चरण में लोग शराब पीने के बाद अपना पूरा नियंत्रण खो देते हैं. इस चरण में आप शराब के बिना रह नहीं सकते. इसके साथ ही आपको तरह तरह की बीमारियां घेर लेती हैं. आप हर तरह से बर्बाद होने लगते हैं. इसमें आर्थिक और शारीरिक नुकसान दोनों होता है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/happy-independence-day-2023-only-these-special-people-have-the-right-to-put-tricolor-flag-on-their-car-2473691">Independence Day 2023 Special: सिर्फ इन खास लोगों को होता है अपनी गाड़ी पर तिरंगा झंडा लगाने का अधिकार</a></strong></p>



Source link

x