‘अगर लोगों ने कमल का बटन दबाया तो…’, अरविंद केजरीवाल बोले- मुझे फिर जेल जाना पड़ेगा


नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि अगर लोगों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को वोट दिया तो उन्हें जेल जाना होगा. केजरीवाल ने लोगों से विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के उम्मीदवार को वोट देने का आग्रह किया. ‘इंडिया’ गठजोड़ के तहत ‘आप’ और कांग्रेस दिल्ली में लोकसभा चुनाव मिल कर लड़ रही हैं. चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जेपी अग्रवाल के पक्ष में मॉडल टाउन इलाके में रोड शो करते हुए केजरीवाल ने यह नारा भी दिया कि ‘जो करे केजरीवाल को प्यार वो करे मोदी को इनकार.”

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘मैं जेल से सीधे आपके बीच आया हूं. इन लोगों (भाजपा) ने मुझे सलाखों के पीछे डाल दिया और मुझे आपकी बहुत याद आई. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं. मैं जानता हूं कि आप भी मुझसे बहुत प्यार करते हैं. मैं एक छोटा आदमी हूं. हमारी पार्टी छोटी है जिसकी दिल्ली और पंजाब में सरकारें हैं.’ उन्होंने कहा कि ‘मैं सोच रहा था कि मुझे जेल में क्यों डाला गया. मेरा दोष क्या है? ये लोग काफी शक्तिशाली हैं.’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनका ‘दोष’ बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करना, उनके लिए अच्छे स्कूल बनाना, मोहल्ला क्लिनिक खोलना और लोगों के लिए मुफ्त दवाओं की व्यवस्था करना है. ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि ‘अब वे कह रहे हैं कि मुझे फिर से जेल जाना होगा. यह आपके हाथ में है कि मैं जेल जाऊं या नहीं. यदि आप ‘कमल’ (भाजपा का चिह्न) चुनते हैं, तो मुझे वापस जेल जाना होगा. यदि आप ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार को चुनते हैं, मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा.’

खेत गिरवी रखकर लड़ रहा चुनाव… लेकिन वोटिंग से पहले ही हो गया बड़ा ‘खेला’, दिलचस्‍प है इस उम्‍मीदवार का किस्‍सा

'अगर लोगों ने कमल का बटन दबाया तो...', अरविंद केजरीवाल बोले- मुझे फिर जेल जाना पड़ेगा

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘जब आप वोट देने जाएं तो आपको ये सोचना होगा कि क्या केजरीवाल को जेल जाना चाहिए. ‘जो करे केजरीवाल को प्यार वो करे मोदी को इनकार.’ उन्होंने अग्रवाल के लिए समर्थन मांगते हुए कहा कि इस बार ‘आप’ और कांग्रेस गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि जब वह जेल में थे तो उन्हें तोड़ने की कोशिश की गई, ‘लेकिन भगवान हनुमान के आशीर्वाद के कारण मैं मजबूत बना रहा.’ केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था. उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी है.

Tags: Arvind kejriwal, CM Arvind Kejriwal, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections



Source link

x