अजब-गजब: पाक‍िस्‍तान में मुख्‍यमंत्री का ‘अपहरण’, धरने पर बैठी इमरान खान की पार्टी, 24 घंटे ढूंढने का द‍िया अल्‍टीमेटम


पाक‍िस्‍तान से अक्‍सर अजबगजब घटनाएं सामने आती हैं. अब वहां एक मुख्‍यमंत्री का अपहरण हो गया है, जिसे लेकर राजधानी इस्‍लामाबाद में बवाल मचा हुआ है. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने सरकार पर उनका अपहरण करने का आरोप लगाया है और अल्‍टीमेटम दिया है क‍ि अगर 24 घंटे के अंदर उन्‍हें ढूंढकर नहीं लाया गया तो वे बवाल मचा देंगे.

द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पीटीआई के नेता असद कैसर ने बताया क‍ि खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर का इस्लामाबाद स्‍थ‍ित केपी हाउस से अपहरण कर ल‍िया गया है. सरकार उनके बारे में कोई जानकारी नहीं दे रही है. उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. फोन बंद है. उनके बारे में क‍िसी को कुछ भी पता नहीं चल रहा है. असद कौसर ने चेतावनी दी कि अगर उन्हें 24 घंटे के अंदर सामने नहीं लाया गया तो उनकी पार्टी देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी.

कैसर ने कहा, यह सिर्फ हमारे मुख्‍यमंत्री पर हमला नहीं, बल्‍क‍ि पूरे देश पर हमला है. अगर हमारे साथ ये हुआ है तो आपके साथ भी होगा. आप भी सुरक्ष‍ित नहीं बचेंगे. हमें पता चला है क‍ि जब उनका अपहरण क‍िया गया तो बदमाशें ने केपी हाउस के अंदर भी तोड़फोड़ की है. इससे हमें मुख्‍यमंत्री की हालत को लेकर चिंता सता रही है. हम कोई अराजकता नहीं चाहते, शांत‍ि से विरोध करना चाहते हैं. यह हमारा संवैधान‍िक अध‍िकार है.

दरअसल, शन‍िवार को बड़ी संख्‍या में प्रदर्शनकारी इस्‍लामाबाद पहुंचे. वे इमरान खान को रिहा करने की मांग करते हुए प्रदर्शन करना चाहते थे. इस प्रदर्शन में मुख्‍यमंत्री भी शामिल थे. इसके बाद मुख्यमंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में छोड़कर केपी हाउस चले गए, जहां से वे गायब हो गए. पहले खबर आई क‍ि उन्‍हें ग‍िरफ्तार कर ल‍िया गया है. लेकिन बाद में सरकार से जुड़े सूत्रों ने ग‍िरफ्तारी से इनकार कर दिया. गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि वह न तो पुलिस की हिरासत में है और न ही किसी अन्य संस्था की. हो सकता है कि वे अपने घर से भाग गए हों.

Tags: Imran khan news, Pakistan news



Source link

x