अजब-गजब: संगम नगरी में इस तालाब के कछुए खाते हैं ब्रेड और बिस्किट, देख के हो जाएंगे हैरान


रजनीश यादव /प्रयागराज: प्रकृति प्रेमी एवं जानवरों से प्रेम करने वालों के लिए कुछ जगह ऐसी होती है, जो इनको अपनी तरफ आकर्षित करती है. जैसे घने जंगल, नदी, पहाड़, समुद्र एवं तालाब. जहां मौजूद प्रकृतिक जीव जंतुओं से लोग मनोरंजन के साथ ही प्रेम करने का मौका भी पाते हैं. आप भी प्रकृति प्रेमी हैं तो प्रयागराज में एक ऐसा अद्भुत कला केंद्र है. जहां के कछुए ब्रेड खाने के शौकीन है. यहां पहुंचकर आप ब्रेड खिलाकर उनके साथ एंटरटेनमेंट भी कर सकते हैं.

यहां है राम सागर सरोवर
संगम नगरी के रामसागर सरोवर की एक अद्भुत कहानी है. भगवान राम से जुड़ी यह जगह प्रयागराज में है. ऐसी जगह जहां कछुए ही कछुए हैं. इन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है . क्योंकि यहां के छुए ब्रेड खाने के शौकीन हो चुके हैं. पौराणिक महत्व के साथ-साथ बच्चों के छुट्टियों में घूमने के लिए शांत प्रिय स्थान भी है.

इस सरोवर के बारे में कहा जाता है कि भगवान राम माता जानकी के साथ यहां आए थे और इसी राम सागर सरोवर में स्नान करते थे. आप भी यहां आकर भगवान राम के दर्शन के साथ ही यहां के कछुए के साथ लुत्फ उठाएं. यहां पहुंचने का पता नैनी के चाका ब्लॉक से जो रोड सीओडी की तरफ जा रही है, उसी रोड पर राम सागर सरोवर है.

जानें ब्रेड क्यों खाते हैं कछुए
राम सागर सरोवर प्राचीन भगवान राम मंदिर के पास स्थित एक तालाब है. जहां पर तालाब में मछली कछुए एवं अन्य जलीय जीव पाए जाते हैं. यहां सप्ताह में लगभग 4 दिन कछुओं को ब्रेड खिलाने वाले अवनीश पांडेय लोकल 18 से बात करते हुए बताते हैं कि यहां आने वाले लोग मछलियों को बिस्किट, ब्रेड एवं चारा खिलाते थे. इसके बीच में कछुए भी कभी-कभी आकर ब्रेड का स्वाद लेने लगे. इनको धीरे-धीरे इसका स्वाद पसंद आने लगा. अब यह जैसे ही तालाब के किनारे किसी को खड़ा देखते हैं तो अपने आप ऊपर आने लगते हैं और चहल कदमी शुरू कर देते हैं.

सरोवर बना लोगों के मनोरंजन का केंद्र
यहां आने वाले लोगों के लिए राम सागर सरोवर मनोरंजन का केंद्र बन चुका है. इस तालाब में जैव विविधता देखने को मिलती है, जिसके चलते लोग पिकनिक स्पॉट भी मनाते हैं तो वहीं, छुट्टी के दिनों में स्कूली बच्चे भी यहां आकर घूमते हैं. यहां दो दर्जन से अधिक कछुए मौजूद हैं. यहां आने वालों में महिलाओं की संख्या सबसे अधिक है.

Tags: Allahabad news, Local18, Prayagraj Latest News, Prayagraj News, Prayagraj News Today



Source link

x