अजमेर दरगाह के नीचे मंदिर विवाद पर बोले गजेंद्र शेखावत- अव्यवस्था फैलाने की कोशिश, कोर्ट सुलझाएगा मुद्दा
केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को न्यूज18 इंडिया के अमृत रत्न सम्मान कार्यक्रम में कहा कि अमजेर में दरगार शरीफ के नीचे कथित तौर पर मंदिर होने के दावे पर वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. क्योंकि यह मसला अब कोर्ट के अधीन है. हालांकि उन्होंने संभल-अजमेर और अन्य जगहों पर हुई ऐसी घटनाओं पर कहा कि ये देश में अव्यवस्था पैदा करने की कोशिश है. इसके पीछे देश को अस्थिर करने की कोशिश करने वाली ताकतों के हाथ हैं.
उन्होंने हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत पर पूछे गए एक सवाल पर कहा कि ये विजय अभियान राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में जीत से शुरू हुई थी. लोकसभा चुनाव में थोड़ा बादल छा गए. बादल ने सूरज को ढकने की कोशिश की थी, उस वक्त अंधेरा पसंद लोग थोड़ा भ्रमित हो गए थे. लेकिन, अंधेरा छंट गया. कमल फिर से खिल गया है.
उन्होंने ईवीएम से जुड़े एक सवाल पर कहा कि हर हार के बाद ठिकरा ईवीएम पर फोड़ना ठीक नहीं है. क्योंकि ये मतदाता को दोष तो दे नहीं सकते. ऐसे में इनका ये आरोप नया नहीं है. हमारा देश 75 साल का वयस्क लोकतंत्र है. हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र हैं. इसको बदनाम करने वाले लोग देश के शुभचिंतक नहीं हो सकते हैं. भारत की उपलब्धियों पर संदेश पैदा करने वाला का यह एक बड़ा षड्यंत्र है.
झारखंड में क्यों मिली हार
उन्होंने झारखंड में भाजपा को मिली हार के बारे में कहा कि इसके पीछे राज्य में डेमोग्राफी में बदलाव एक बड़ा कारण हो सकता है. वैसे पार्टी इस हार की समीक्षा कर रही है. बांग्लादेश में हिंदुओं को टार्गेट करना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि एक ऐसा देश जिसका अस्तित्व भारतीय सेना के गर्व और बहादुरी का नतीजा है, वहां हिंदुओं के साथ ऐसा होना दुखद है. उन्होंने कहा कि भारत के मूल धर्म के लोगों यानी हिंदू, बौद्ध, जैन, सिख का अगर कहीं उत्पीड़न होता है तो भारत उनको अपनाएगा.
संभल विवाद पर उन्होंने कहा कि जो लोग पीआईएल दायर कर रहे उनकी खोजबीन कीजिए. वो कौन हैं. अब इस पर न्यायालय को फैसला करना है. इस तरह के विषय को उठाकर भारत की शांति व्यवस्था को हिलाने की कोशिश है. अजमेर दरगाह से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि जो विषय कोर्ट में है उस पर हम टिप्पणी नहीं करेंगे. वक्फ कानून को लेकर उन्होंने कहा कि जेपीसी का फैसला आने के बाद संसद तय करेगी. राजस्थान में सात सीटों पर उपचुनाव हुए. इनमें से हम पांच पर जीते हैं जबकि पहले हमारे पास केवल एक सीट थी.
लोकसभा में अपेक्षाकृत खराब प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा कि विपक्ष में झूठ खड़ा किया था लेकिन वह अब धाराशायी हो गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी. उदयपुर राज परिवार में विवाद के बारे में कहा कि इस बारे में कोर्ट फैसला लेगा. विवाद को सुलझाने की कोशिश की गई.
Tags: Amrit Ratna, Amrit Ratna Honour
FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 13:52 IST