अतुल सुभाष की मौत से एक दिन पहले निकिता सिंघानिया का रहस्य भरा कदम, गुरुग्राम के पीजी में रखा सामान और हुई गायब



Atul Subhash Death 2024 12 da1a64459152e41dee328899f7ca26d1 अतुल सुभाष की मौत से एक दिन पहले निकिता सिंघानिया का रहस्य भरा कदम, गुरुग्राम के पीजी में रखा सामान और हुई गायब

नई दिल्ली. इंजीनियर अतुल सुभाष की मौत के मामले में पुलिस ने एक नया खुलासा किया है. पुलिस ने उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया को गिरफ्तार किया है. निकिता को हरियाणा के गुरुग्राम से और अन्य दोनों को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया. 34 साल के अतुल ने 9 दिसंबर को आत्महत्या कर ली थी और अपने पीछे 80 मिनट का एक वीडियो और 24 पन्नों का एक सुसाइड लेटर छोड़ा था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वह इतना बड़ा कदम क्यों उठा रहे हैं. अब मिली जानकारी के मुताबिक निकिता सिंघानिया अपने पति की आत्महत्या से एक दिन पहले 8 दिसंबर को एक पेइंग गेस्ट (पीजी) के शेयरिंग रूम में रहने के लिए पहुंची थी.

‘टाइम्स नाउ’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक उसने अपना सामान रखा और उसी शाम वहां से चली गई. उसने 9 दिसंबर से एक महीने का किराया भी चुकाया और अपने नाम से वहां रजिस्ट्रेशन कराया. सूत्रों का कहना है कि उसका सामान अभी भी वहीं है. हालांकि, सूत्रों ने बताया कि निकिता 8 दिसंबर से लेकर गिरफ्तारी तक वहां नहीं रुकी. उसके वहां आने के बाद भी उसका वेरिफिकेशन पूरा नहीं हुआ और पीजी से लगातार कॉल आने के बावजूद वह उपलब्ध नहीं हुई. जानकारी के अनुसार उसने केवल अपना केवाईसी कराया और वहां चली गई.

निकिता सिंघानिया गुरुग्राम से अरेस्ट
इसके बाद पीजी ने उससे कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. पीजी को उसके इतिहास के बारे में कुछ भी पता नहीं था. इससे पहले दिन में, पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) व्हाइटफील्ड शिव कुमार ने कहा कि तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी निकिता सिंघानिया को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया, जबकि निशा सिंघानिया और अनुराग सिंघानिया को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होटल रामेश्वरम के पास से गिरफ्तार किया गया.

फडणवीस और अजित पवार की दोस्‍ती वाली तस्‍वीर, पर एकनाथ शिंदे से दूरी क्‍यों? कहीं सरकार चलाना न हो जाए मुश्किल

मां और भाई प्रयागराज से अरेस्ट
डीसीपी ने एएनआई को बताया कि ‘आरोपी निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम में ब्लॉसम स्टेज पीजी के पास से गिरफ्तार किया गया. आरोपी निशा सिंघानिया और अनुराग सिंघानिया को यूपी के प्रयागराज में होटल रामेश्वरम के पास से गिरफ्तार किया गया. उन्हें बेंगलुरु लाया गया और जज के सामने पेश किया गया. उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.’

Tags: Crime News, Suicide, Suicide Case



Source link

x