अनुकंपा नौकरी की ऐसी चाहत…बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर घोंटा टीचर पिता का गला, बांधकर पीटा और फिर…
अलवर. अलवर शहर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला आया है. यहां एक बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने टीचर पिता की हत्या करने का प्रयास किया. युवक टीचर पिता की हत्या कर उसकी जगह अनुकंपा नौकरी और संपत्ति हासिल करना चाहता था. लेकिन टीचर के बड़े भाई को पता चल जाने के कारण वह अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पाया. बेटे और बहू दोनों ने मिलकर टीचर को इस कदर टॉर्चर किया कि वह कांपने लग गया.
अरावली विहार थाना पुलिस के अनुसार मौजपुर गांव निवासी निरंजनलाल शर्मा सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. उनका अलवर के मालवीय नगर में मकान है. उसमें वे अपने बेटे अंकित शर्मा, पुत्रवधु पूजा और पोते शिवांश के साथ रहते हैं. पीड़ित शिक्षक निरंजनलाल शर्मा ने बताया कि 9 मई को दोपहर को उसके बेटे अंकित का फोन आया. उसने कहा कि शिवांश की तबीयत ज्यादा खराब है. आप घर पर आ जाओ.
पहले तार से गला घोंटने का प्रयास किया और फिर पीटा
बकौल शर्मा इस पर वे स्कूल से सीधे घर पहुंचे. वहां देखा तो पोता आराम से खेल रहा था. उसकी कोई तबीयत खराब नहीं थी. लेकिन घर में घुसते ही बेटे अंकित और पुत्रवधू पूजा ने उसका मोबाइल, बैग और अन्य सामान छीन लिया. बाद में दोनों ने बिजली के तार से उसका गला घोंटकर जान से मारने की कोशिश की. लेकिन वह किसी तरह बच गया. उसके बाद बेटे और बहू ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. इससे शर्मा के सिर में और शरीर पर जगह-जगह चोट आ गई और बेहोश हो गए.
गाड़ी में डालकर बुरी तरह से टॉर्चर किया
गनीमत रही मारपीट और चिल्लाने की आवाज पड़ोसियों ने टीचर के बड़े भाई को इसकी सूचना दे दी. उसके बाद जब निरंजनलाल को होश आया तो बेटा और पुत्रवधू ने उनको बंधक बनाकर गाड़ी में डाल लिया. बाद में जान से मार देने की धमकी देकर वे उनको पूरे शहर में घुमाते रहे. उनकी मंशा थी कि पिता में मन डर बैठ जाए और फिर वे वैसा ही करें जैसा वो कहें. दूसरी तरफ पड़ोसियों की सूचना पर निरंजनलाल के बड़े भाई सक्रिय हो गए.
परिजन पहुंचने तो बेटा और बहू हो गए फरार
पांच घंटे बाद शर्मा के बड़े भाई कृष्ण मुरारी और परिवार के अन्य सदस्य उनकी गाड़ी का पीछा करते आए. उन्होंने अंकित की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगाकर रोका और निरंजनलाल को उनके चंगुल से छुड़ाया. उसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया. लेकिन तब तक मौका पाकर अंकित और पूजा वहां से फरार हो गए. निरंजनलाल शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले बेटे और बहू ने उनके पिताजी के साथ भी मारपीट की थी. इससे उनकी मौत हो गई थी. पुलिस ने शर्मा की रिपोर्ट पर बेटे और बहू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वह पूरे मामले की जांच में जुटी है.
Tags: Alwar News, Crime News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 16:02 IST