अनोखी दुकान जहां से मुर्दों को बंट रहा सरकारी राशन, ग्रामीणों ने बता दी वजह
शिवपुरी. अजब और गजब मध्यप्रदेश से अनोखा कारनामा सामने आया है. यहां शिवपुरी जिले में पीडीएस यानी सार्वजनिक वितरण प्रणाली (Public Distribution System) में मृत व्यक्तियों के नाम से राशन बांटा जा रहा है तो वहीं जरूरतमंद गरीब जीवितों को इसी राशन को पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा रहा है. राशन के लिए भटकते और परेशान होते ग्रामीणों ने बताया कि हमें एक और दो महीनों के इंतजार के बाद राशन मिल पाता है, जबकि ऐसे कई परिवार हैं जो अपने मृत सदस्यों के नाम पर राशन आराम से ले रहे हैं.
शिवपुरी जिले की कोलारस अनुविभाग अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चंदोरिया के ग्रामीणों ने बताया कि राशन दुकानदार और अधिकारियों के डर से कोई सामने नहीं आएगा लेकिन यहां पीडीएस में बड़ा घोटाला चल रहा है. यहां के 16 ऐसे लोगों की पहचान की गई है जिन्हें मृत्यु के बाद भी राशन दिया जा रहा है. इनके नाम पीडीएस पोर्टल पर दर्ज नहीं हुए हैं; इसलिए उनके परिवार वाले इनके नाम का भी राशन ले रहे हैं.
विधायक ने स्वीकार किया, कहा- लोगों ने दी है जानकारी, समस्या कराएंगे दूर
ग्रामीणों ने कहा कि अगर इस संबंध में किसी ग्रामीण का वीडियो या रील आदि सामने आई तो फिर उसे राशन मिलना पूरी तरह बंद हो सकता है. हालांकि विधायक देवेंद्र जैन ने यह स्वीकार किया है कि इस संबंध उन्हें शिकायत मिली थी और उन्होंने इसके लिए अधिकारियों से चर्चा की है. हालांकि इस विभाग के अफसरों ने पीडीएस गड़बड़ी पर कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया है.
राशन देरी से मिलने की समस्या के बावजूद चुप हैं ग्रामीण
विधायक देवेंद्र जैन ने बताया कि इलाके में ग्रामीणों ने बताया है कि राशन को लेकर समस्या है. कहीं बहुत देरी से तो कहीं कम मात्रा में राशन मिल पा रहा है. वहीं कहीं कहीं मृत व्यक्तियों के नाम से भी राशन बंट रहा है जबकि ग्रामीण अपने राशन के लिए बार-बार दुकान के चक्कर लगा रहे हैं. इस संबंध में अफसरों से बात की गई है और उन्हें तुरंत कार्रवाई करने को कहा गया है. विधायक देवेंद्र जैन ने कहा कि दुकानदार जानकारी लेकर गड़बड़ी दूर की जाएगी.
Tags: Grain scam, Gram Panchayat, Hindi news, Hindi news india, Hindi news live, Hindi samachar, Latest hindi news, Madhya pradesh news, Mohan Yadav, Shivpuri News, Shocking news, Today hindi news
FIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 02:20 IST