अपनी ड्रेस के साथ मैच करें बंडी… मिलेगा यूनिक लुक, बोकारो में यहां महज ₹400 में जबरदस्त कलेक्शन उपलब्ध

[ad_1]

HYP 4834001 cropped 05122024 093613 img 20241204 193829 waterm 2 अपनी ड्रेस के साथ मैच करें बंडी... मिलेगा यूनिक लुक, बोकारो में यहां महज ₹400 में जबरदस्त कलेक्शन उपलब्ध

बोकारो. यदि आप पार्टी-फंक्शन में स्टाइलिश दिखना चाहते हैं तो अपनी ड्रेस के साथ बंडी ट्राई कर सकते हैं. यह आपके लुक में चार चांद लगाने के साथ-साथ पारंपरिक टच भी देगी. स्टील सिटी बोकारो के सेक्टर-12 स्थित एक दुकान में बंडी की जबरस्त कलेक्शन उपलब्ध है. जहां आपको कई रंग व डिजाइन की बंडी मिल जाएगी. साथ ही आपकी बजट का भी ख्याल रखा गया है. महज 400 रुपये से खरीदारी शुरू कर सकते हैं.

दुदींबाग बाजार में स्थित बोकारो कलेक्शन के संचालक अहान ने लोकल 18 को बताया कि बंडी के पारंपरिक परिधान है. जिसे आप कुर्ता-पायजा के साथ-साथ शर्ट-पेंट पर भी पहन सकते हैं. इससे आपके लुक के निखार मिलता है. बंडी को पार्टी-फंक्शन के साथ-साथ पर्व-त्योहार में भी पहन सकते हैं. यह लोगों की नजर को आपकी ओर खींचती है.

ट्रेंड में है चिकनकारी बंडी
अहान बताते हैं कि उनकी दुकान 10 साल पुरानी है और शुरु से ही बंडी की विविध वैरायटी के लिए प्रसिद्ध है. सबसे अधिक ट्रेडिशनल बंडी की मांग रहती है. इसकी कीमत 400 रुपये से शुरू होती है. वहीं, इन दिनों चिकनकारी पार्टी वियर बंडी ट्रेंड में है. जिसमें सिल्वर धागों का काम किया रहता है. जो इसे खूबसूरत और यूनिक बनाता है. इस बंडी की कीमत 650 रुपये से शुरू होती है. यह बंडी काला और लाल रंग में अधिक डिमांड में रहती है.

दुकानदार ने बताया कि पार्टी वगैरह के लिए वेलवेट बंडी अधिक बिकती है. इससे आपको शाही लुक मिलती है. वहीं, वेलवेट वाली बंडी में आपको गोल्डन कलर की कारीगरी भी मिल जाएगी. जो इसे महाराजा लुक देती है. उन्होंने कहा कि रोजाना एक दर्जन से अधिक बंडी की बिक्री हो जाती है. दुकान रोजाना सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक संचालित होती है.

Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Life style, Life18, Local18, New fashions

[ad_2]

Source link

x