अपने दूल्हे को देख खुश हो गई दुल्हन, बग्घी पर चढ़ करने लगी जोरदार डांस, फिर जमकर उड़ाए नोट!
शादी से जुड़े कई वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. इनमें से किसी वीडियो में दूल्हे का दोस्त मुर्गा डांस करता हुआ नजर आता है, तो किसी वीडियो में दुल्हन का प्रेमी सैड सॉन्ग पर रोता दिख जाता है. वहीं, शादी के कई ऐसे वीडियो भी देखने को मिल जाते हैं, जब जयमाला के स्टेज पर ही दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे से लड़ने लग जाते हैं. लेकिन आज हम आपको शादी का एक अलग ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में अपने होने वाले दूल्हे को देखकर दुल्हन खुश हो जाती है. वो तुरंत दूल्हे के बग्घी पर चढ़ जाती है. अपनी दुल्हन को देखकर दूल्हा भी मुस्कुराता है. लेकिन दुल्हन बग्घी पर चढ़कर कहां रुकने वाली थी. वो जोरदार अंदाज में नाचने लगती है. इसके बाद जमकर नोट भी उड़ाती है.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को फोटोग्राफर अरुण कुमार (Charlee_Creation) ने शेयर किया है. अरुण ने इस जोड़ी के बारे में कुछ भी नहीं लिखा है. लेकिन आप जब इस वीडियो को देखेंगे तो आपको भी अच्छा लगेगा और मुस्कुराने लगेंगे. वीडियो को देखने से ऐसा लगता है कि दूल्हा जैसे ही बारात लेकर दुल्हन के घर के पास पहुंचता है. अपने होने वाले दूल्हे को देखकर दुल्हन बेहद खुश हो जाती है. वो तुरंत अपने घर से बाहर निकल आती है और उसकी बग्घी पर सवार हो जाती है. मरुन रंग के लहंगे में दुल्हन बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. दूल्हा-दुल्हन दोनों ही मुस्कुरा रहे हैं. लेकिन दुल्हन खुशी से झुमते हुए जोरदार डांस करती है. दुल्हन के हाथों में ढेर सारे नोट भी हैं, जिसे वो उड़ाती है.