अपने पहले ही टेस्ट मुकाबले में कप्तान बना ये खिलाड़ी, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथा बार हुआ ऐसा
Johnathan Campbell Test Captain On Debut: आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में एक खास नजारा देखने को मिला। जब 27 साल के जोनाथन कैम्पबेल ने टेस्ट में अपना डेब्यू किया। खास बात ये रही कि वह इस मैच में जिम्बाब्वे के कप्तान भी हैं। क्योंकि जिम्बाब्वे के नियमित कप्तान क्रेग इर्विन पर्सनल कारणों की वजह से इस मैच में नहीं खेले और उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया। इसके बाद ही कप्तानी की जिम्मेदारी कैम्पबेल को सौंपी गई।
टेस्ट क्रिकेट में चौथी बार हुआ ऐसा
जोनाथन कैम्पबेल के पिता एलिस्टेयर कैम्पबेल भी जिम्बाब्वे के कप्तान रह चुके हैं। टेस्ट में जिम्बाब्वे के लिए कप्तानी करने वाले पिता-पुत्र की ये पहली जोड़ी है। वहीं ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये पिता-पुत्र की चौथी जोड़ी है, जो टेस्ट क्रिकेट में अपने-अपने देश के लिए कप्तानी कर चुके हैं। इनमें इंग्लैंड के फ्रैंक मान और जॉर्ज मान, कॉलिन काउड्रे और क्रिस काउड्रे और भारत के लाला अमरनाथ और मोहिंदर अमरनाथ की पिता-पुत्र की जोड़ी ऐसा कारनामा कर चुकी है।
घरेलू क्रिकेट में दिखा चुके हैं कप्तानी का जलवा
जोनाथन कैम्पबेल इससे पहले घरेलू क्रिकेट अपनी कप्तानी का जलवा दिखा चुके हैं और उनके पास कप्तानी का अनुभव है। वह जिम्बाब्वे की टीम के लिए 9 T20I भी खेल चुके हैं। इसके अलावा 34 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम पर 1913 रन दर्ज हैं, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ चार शतक निकले हैं। इसके अलावा 45 लिस्ट-ए मैचों में 1372 रन दर्ज हैं। लिस्ट-ए में उन्होंने 12 अर्धशतक भी लगाए हैं।
एलिस्टेयर कैम्पबेल वनडे क्रिकेट में लगा चुके 7 शतक
वहीं जोनाथन के पिता एलिस्टेयर कैम्पबेल ने जिम्बाब्वे के लिए 60 टेस्ट मैचों में 2858 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 188 वनडे मैचों में 5158 रन बनाए, जिसमें 7 शतक और 30 अर्धशतक शामिल रहे। उनकी गिनती जिम्बाब्वे के दिग्गज प्लेयर्स में होती है। अब उनकी बेटा भी उनकी राह पकड़ चुका है और आज जिम्बाब्वे का कप्तान है।
आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद आयरलैंड की पूरी टीम सिर्फ 260 रन बना पाई। टीम के लिए एंडी मैकब्रीनी ने सबसे ज्यादा 90 रनों की पारी खेली। उनके अलावा मार्क एडेर ने 78 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही आयरलैंड की टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई। जिम्बाब्वे के लिए ब्लेसिंग मुजाराबानी ने सबसे ज्यादा 7 विकेट हासिल किए। जिम्बाब्वे ने अभी तक एक विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए हैं और वह 188 रन पीछे है।