अपने ही आविष्कार की बलि चढ़ गए थे ये साइंटिस्ट, देख लें लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल?
<p style="text-align: justify;">हम इंसानों की जिंदगी विज्ञान और उसके आविष्कारों के इर्द-गिर्द घूमती है. सुबह उठने से लेकर रात को फिर से सोने जाने तक हम विज्ञान की बनाई चीजों का इस्तेमाल करते हैं. फिर चाहें वह टूथब्रश हो या फिर बिजली का बल्ब. हमारी जिंदगी को आसान बनाने में वैज्ञानिकों की अहम भूमिका है. उनके आविष्कारों के कारण ही आज इंसान चांद पर जाने में कामयाब हुआ है.</p>
<p style="text-align: justify;">हालांकि, विज्ञान की दुनिया में अपने नाम को स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज कराने और मानव जीवन को सरल बनाने में लगे कई वैज्ञानिकों को इसकी भारी कीमत भी चुकानी पड़ी है. कुछ आविष्कार तो ऐसे हैं, जिनके कारण उनके आविष्कारकों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है. आज हम ऐसे ही वैज्ञानिकों के बारे में बात करेंगे, जो अपने ही आविष्कारों की बलि चढ़ गए और उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मैक्स वेलियर </strong></p>
<p style="text-align: justify;">जर्मनी के रहने वाले वैज्ञानिक मैक्स वेलियर को भी आविष्कार करते हुए अपनी जान गंवानी पड़ी. वह जर्मन रॉकेटीयरिंग सोसाइटी के सदस्य थे. 1930 में वह एक रॉकेट का आविष्कार कर रहे थे. टेस्टिंग के दौरान इसमें विस्फोट हो गया और मैक्स वेलियर को अपनी जान गंवानी पड़ी. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मेरी क्यूरी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">दुनिया के महान वैज्ञानिकों की लिस्ट में शुमार मेरी क्यूरी को रेडियम और पेालोनियम की खोज के लिए जाना जाता है. उन्हें इन आविष्कारों के लिए केमिस्ट्री और फिजिक्स में नोबेल पुरस्कार भी मिला. हालांकि, लंबे समय तक रिसर्च के कारण उनके शरीर पर रेडिएशन का बुरा प्रभाव पड़ा और वह अप्लास्टिक एनीमिया का शिकार हो गईं. इसी कारण उनकी मौत भी हुई. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>थॉमक एंड्रूज </strong></p>
<p style="text-align: justify;">थॉमस एंड्रूज आयरलैंड के रहने वाले थे. उन्होंने दुनिया के सबसे चर्चित पानी के जहाज टाइटेनिक को डिजाइन किया था. एंड्रूज ने टाइटेनिक को बर्फीले पानी में न जाने की हिदायद दी थी. जब टाइटेनिक हादसे का शिकार हुआ तो वह बच्चों और महिलाओं को रेस्क्यू करने की मुहिम में जुट गए. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें आखिरी बार डेक में रोते हुए देखा गया था. इसके बाद उनका शरीर कभी नहीं मिला. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>विलियम बुलक </strong></p>
<p style="text-align: justify;">वैज्ञानिक विलियम बुलक ने प्रिंटिंग मशीन की खोज की थी. हालांकि, इस मशीन में तकनीकी समस्या आ गई, जिसे ठीक करते वक्त उनका पैर मशीन में फंस गया. बुलक का पैर तो निकल गाया लेकिन इसी कारण उनकी दर्दनाक मौत हो गई. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एलेक्जेंडर बोग्दानव </strong></p>
<p style="text-align: justify;">एलेक्जेंडर बोग्दानव रूसी वैज्ञानिक थे. 1920 में उन्होंने खुद को युवा बनाए रखने के लिए ब्लड ट्रांसफ्यूजन का प्रयोग शुरू किया. 11 बार उन्होंने एक जनाव आदमी का खून अपने शरीर में डाला. हालांकि, एक मलेरिया और टीबी से ग्रसित युवा लड़के का खून अपने शरीर में डालने के कारण वह मलेरिया के शिकार हो गए, इससे उनकी मौत हो गई थी. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>माइलक डाकरे </strong></p>
<p style="text-align: justify;">माइकल डाकरे ने हवाई टैक्सी का आविष्कार किया था. यह टैक्सी उड़ान भर सकती थी और कई शहरों में उतर भी सकती थी. 2009 में जब वह इसकी टेस्टिंग कर रहे तो थे तो यह टैक्सी हादसे का शिकार हो गई, जिसमें माइकल डाकरे की मौत हो गई.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/european-space-agency-said-that-2024-yr4-asteroid-is-in-danger-know-how-to-measure-the-size-of-asteroids-moving-in-space-2881435">स्पेस में तेज रफ्तार से घूम रहे एस्टेरॉयड का साइज कैसे नापते हैं, कौन-सा स्केल होता है इस्तेमाल?</a></strong></p>
Source link