अपरा एकादशी आज, सुख-समृद्धि के लिए घर में लगाएं ये 1 पेड़, श्रीहरि विष्णु और मां लक्ष्मी की मिलेगी कृपा


हाइलाइट्स

आज मनाई जा रही अपरा एकादशी.एकादशी तिथि भगवान विष्णु को है समर्पित.

Apara Ekadashi 2024: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है. इस दिन विष्णु-लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा करने पर व्यक्ति की मनोकामना पूरी होती है. हिंदू पंचांग के अनुसार एकादशी तिथि हर महीने में दो बार आती है और इस तरह साल में 24 एकादशी आती है. हर एकादशी का अपना अलग महत्व होता है. उसी प्रकार ज्येष्ठ माह में आने वाली एकादशी अपरा एकादशी कहलाती है. अपरा एकादशी के दिन पूरे श्रृद्धा भाव से भगवान विष्णु की पूजा करने वाले व्यक्ति को बैकुंठ धाम प्राप्त होता है और उसके सभी दुखों का नाश होता है. इस दिन लोग भगवान विष्णु के निमित्त व्रत भी रखते हैं. इसके अलावा आपको बता दें कि भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए केले का पेड़ लगाना बेहद भाग्यशाली माना जाता है. आइए जानते हैं इस बारे में दिल्ली निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित आलोक पाण्ड्या से.

इस साल अपरा एकादशी का व्रत 02 जून यानी आज रखा जा रहा है. इस दिन यदि आप केले का पेड़ अपने घर में लगाते हैं तो इससे आपको सौभाग्य की प्राप्ति होती है. तो आइए जानते हैं इसके लिए आपको क्या करना है क्या नहीं?

यह भी पढ़ें – Nariyal Tree At Home: इस दिशा में भूलकर भी न लगाएं नारियल का पेड़, वरना गृह क्लेश से हो जाएंगे परेशान

क्या चाहिए सामान
सबसे पहले आपको चाहिए केले का पौधा, मिट्टी, गोबर की खाद, पानी, हल्दी, गुड़, अक्षत, पीले फूल,
चने की दाल, घी का दीपक, धूप, गंगाजल

अपरा एकादशी के दिन इस विधि से लगाएं केले के पेड़
– अपरा एकादशी के सुबह जल्दी उठकर नित्यकर्मों से निवृत्त होकर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करें.
– इसके बाद एक उपयुक्त स्थान चुने या फिर गमला लें लें.
– फिर जहां आपको केले का पेड़ लगाना है वहां भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करते हुए पेड़ को लगाना शुरू करें.
– पेड़ लगाने के बाद हल्दी, चने की दाल, गुड़ और अक्षत से केले के पेड़ की पूजा करें और उस पर पुष्प अर्पित करें.

यह भी पढ़ें – पैसों का करना है लेन-देन, हो जाएं सतर्क भूलकर भी इस समय न करें मनी ट्रांजैक्शन, झेलनी पड़ेगी आर्थिक तंगी

– आखिर में घी का दीपक लगाकर केले के पेड़ की आरती करें.
– इसके बाद प्रतिदिन केले के पेड़ की पूजा करें और उसे सुखने ना दें. मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा आप पर बनी रहेगी.

Tags: Apara ekadashi, Astrology, Dharma Aastha, Lord vishnu



Source link

x