अफगानिस्तान: फिर टूटा कुदरत का कहर, भारी बारिश और बाढ़ से 68 लोगों की मौत


काबुल. अफगानिस्तान में भारी बारिश के कारण कई जगह पर अचानक बाढ़ आने से कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई. तालिबान के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि मृतकों की संख्या प्रारंभिक सूचनाओं पर आधारित है. अफगानिस्तान में भारी मौसमी बारिश हो रही है.

प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता अब्दुल वाहिद हमास ने कहा कि बुरी तरह प्रभावित गोर प्रांत में 50 लोगों की मौत होने की खबर है. उन्होंने यह भी कहा कि शुक्रवार की बाढ़ के बाद राजधानी फिरोज कोह समेत विभिन्न क्षेत्रों में हजारों मकानों व संपत्तियों के क्षतिग्रस्त होने और सैकड़ों हेक्टेयर कृषि भूमि के प्रभावित होने से प्रांत को काफी वित्तीय नुकसान हुआ है.

इस बीच, प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता इस्मातुल्ला मुरादी के अनुसार, शुक्रवार को उत्तरी प्रांत फरयाब में 18 लोग मारे गए और दो अन्य घायल हुए. उन्होंने बताया कि चार जिलों में संपत्ति और भूमि को नुकसान हुआ है और 300 से अधिक जानवर मारे गए हैं.

अफगानिस्तान में बारिश के बाद बाढ़ से तबाही, 50 लोगों की मौत, कई लापता

अफगानिस्तान: फिर टूटा कुदरत का कहर, भारी बारिश और बाढ़ से 68 लोगों की मौत

संयुक्त राष्ट्र खाद्य एजेंसी ने पिछले हफ्ते कहा था कि अफगानिस्तान में असामान्य रूप से हुई भारी बारिश के कारण 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों मकान नष्ट हुए हैं.

Tags: Afghanistan, Afghanistan latest news, Afghanistan Live News, Floods



Source link

x