अफगानी से लेकर नेपाली डिप मोमो तक… मोमोज के दीवानों का अड्डा है ये जगह, एक बार जरूर करें विजिट
[ad_1]
ईशा बिरोरिया/ ऋषिकेश. योग नगरी ऋषिकेश एक पावन तीर्थ स्थल है. हर साल हजारों की संख्या में लोग यहां घूमने आते हैं. यहां के पर्यटन स्थलों के साथ ही एक और चीज है जो सभी का दिल जीत लेती है, वह है यहां का स्वाद. वैसे तो ऋषिकेश में कई सारे स्टॉल, दुकान रेस्टोरेंट और कैफे हैं. जहां स्वादिष्ट व्यंजन परोसे जाते हैं, लेकिन जिस दुकान के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, वहां आपको कुछ और नहीं बल्कि स्वादिष्ट मोमो उपलब्ध हो जाएंगे. मोमोज की ऐसी वैरायटी ऐसी कि शायद ही कहीं खाई होगी. ये दुकान करीब 12 सालों से ऋषिकेश में अपने मोमो के स्वाद के लिए मशहूर है. इस दुकान का नाम है नीमा मोमो. यह दुकान हीरालाल मार्ग पर जीजीआईसी स्कूल के सामने स्थित है.
लोकल 18 से बातचीत के दौरान नीमा मोमो के मालिक दोरजी शेरपा बताया कि उन्हें सभी प्यार से राजू बुलाते हैं. उन्हें ऋषिकेश में इस दुकान को चलते हुए करीब 12 साल हो गए हैं और उनकी स्पेशलिटी है यहां मिलने वाले स्वादिष्ट मोमो. उन्होंने बताया कि घूमने आए पर्यटक एवं स्थानीय लोग उनके यहां के मोमो को काफी पसंद करते हैं. साथ ही यहां आपको स्वादिष्ट प्याज मोमो और नेपाली डिप मोमो खाने को मिल जाएंगे. जबकि दुकान पर 20 से ज्यादा वैरायटी के मोमो उपलब्ध हैं, जिनका स्वाद लाजवाब है.
स्वादिष्ट नेपाली डिप व प्याज मोमो
दोरजी ने बताया कि उनके मोमो बाकी जगह के मोमोज से काफी हटकर हैं. इसी कारण सभी लोग बाकी जगह से ज्यादा उनके मोमो का स्वाद लेना पसंद करते हैं. यहां आपको मात्र 70 रुपये से लेकर 180 या 200 रुपये तक के अलग-अलग प्रकार जैसे वेज मोमो, फ्राइड मोमो, पनीर मोमो, अफगानी मोमो इत्यादि मिल जाएंगे. जबकि प्याज मोमो और नेपाली डिप मोमो का कोई जवाब ही नहीं है. आप इस दुकान पर दोपहर 3:00 बजे से रात करीब 10:00 बजे तक मोमो खा सकते हैं. आप चाहे तो स्विग्गी या जोमैटो के द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हैं.
इस ढाबे पर मिलती हैं स्टूडेंट्स स्पेशल थालियां, सिर्फ 35 रुपये में पेट हो जाएगा फुल
वहीं, ऋषिकेश के रहने वाले चेतन देसाई ने बताया कि वे नीमा मोमो में काफी समय से मोमो खा रहे हैं. उन्हें यहां का स्वाद काफी पसंद है. साथ ही यहां के अफगानी मोमो, प्याज मोमो और नेपाली डिप मोमो उनके फेवरेट हैं.
.
Tags: Food, Food 18, Street Food
FIRST PUBLISHED : September 17, 2023, 15:33 IST
[ad_2]
Source link