अब आग बुझाने के लिए लिया जाएगा ड्रोन का सहारा, बहुमंजिली इमारत के लिए फायरब्रिगेड की टीम ने बनाई खास प्लानिंग
पटना. बिहार की राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के पटना जंक्शन के पास पिछले 25 अप्रैल को अग्निकांड हादसे में सात लोगों की मौत के बाद प्रशासनिक अमला आग से जान माल की क्षति को रोकने के लिए हर संभव प्रयास में जुट गया है. इसी कड़ी में बिहार अग्निशमन विभाग अब आग बुझाने के लिए फायर फाइटिंग ड्रोन का इस्तेमाल करने जा रहा है. फायर फाइटिंग ड्रोन बहुमंजली इमारतों पर आग के प्रभाव को कम करने में कारगर साबित होंगे. तंग गलियों और संकीर्ण जगह पर भी फायर फाइटिंग ड्रोन समय रहते पहुंच जाएंगे.
खास बात यह है कि इन फायर फाइटिंग ड्रोन में फोम बेस्ड टेक्निक से आग पर काबू पाया जा सकेगा जहां केमीकल आग का प्रभाव अधिक होगा वहां पर यह तकनीक कारगर तरीके से आग पर काबू पा सकेगी. आज पटना में इसका परीक्षण भी किया गया अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह परीक्षण प्रभावित रहा. आने वाले दिनों में जून को पहली बार आग लगे की घटनाओं में काबू पाने के लिए उपयोग में ले जा सकेगा. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की माने तो जमीन से 60 मीटर की ऊंचाई तक फायरफाइटिंग ड्रोन कम कर सकेगा.
इसके अलावा अग्निशमन विभाग ने पटना में दमकल बाइक का भी इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. दमकल बाइक में दो टांका लगे होंगे. इस बाइक के सहारे केमिकल और सामान्य आग पर काबू पाया जा सकेगा. हर सिलेंडर में 60-60 लीटर पानी भंडारण की क्षमता होगी स्टार राकेश कुमार ने बताया कि पाल और अमृत होटल अग्निकांड के बाद राजधानी पटना के तकरीबन 300 होटल रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया गया है. उन्हें दो हफ्तों में होटल में फायर ब्रिगेड से संबंधित बिल्डिंग बाय लॉज का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है. अगर ये होटल और रेस्टुरेंट ऐसा नहीं करते हैं तो सभी खतरनाक होटल और रेस्टोरेंट को सील कर दिया जाएगा.
.
FIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 16:32 IST