अब ऋषभ पंत T20 विश्व कप में जगह पक्की! चयनकर्ताओं को देना होगा मौका, दिग्गज बोले- इसने तोड़े सारे दरवाजे
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने टी20 विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी मजबूत ढंग से ठोकी है. 2022 में भीषण कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल होने के बाद सबा साल बाद मैदान पर वापसी की है. इस बैटर ने इंडियन प्रीमियर लीग में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टी20 विश्व कप से पहले अपनी जगह की दावेदारी लगभग पक्की कर ली है. भारत के पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धु ने गुजरात के खिलाफ उनकी पारी के बाद कहा कि अब तो चयनकर्ताओं को मौका देना ही होगा.
इंडियन प्रीमियर लीग के ठीक बाद इस साल होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन होना है. जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में टूर्नामेंट खेला जाएगा. इस महीने के आखिर में भारतीय टीम का ऐलान किए जाने की खबर है. टीम इंडिया के लिए इस टूर्नामेंट में विकेटकीपर कौन होगा इसको लेकर बहस लगभग खत्म हो चुकी है. धमाकेदार वापसी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने अपनी दावेदारी ठोकी है.
Jaise guru, waise shishya #DCvGT #TATAIPL #IPLonJioCinema #IPLinHindi pic.twitter.com/wBtuLmlqiv
— JioCinema (@JioCinema) April 24, 2024
.
Tags: IPL 2024, Navjot singh sidhu, Rishabh Pant, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 05:46 IST