अब द हंड्रेड में भी खेलेगी काव्या मारन की टीम, सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदी नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स
इंग्लैंड में खेले जाने वाले 100 गेंदों के टूर्नामेंट द हंड्रेड में इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजियों की दिलचस्पी लगातार देखने को मिल रही है, जिसमें पहले मुंबई इंडियंस और उसके बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स ने इस टूर्नामेंट में खेलने वाली टीमों के शेयर खरीदे तो वहीं अब इसमें एक नाम काव्या मारन की टीम सनराइजर्स हैदराबाद का जुड़ गया है। सन ग्रुप ने द हंड्रेड में खेलने वाली नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स टीम का पूरा अधिग्रहण किया है जिसमें उन्होंने 100 फीसदी शेयर खरीद लिए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद इसी के साथ लगातार वर्ल्ड क्रिकेट में होने वाली फ्रेंचाइजी लीग में अपने पैर जमा रही है, जिसमें साउथ अफ्रीका में खेली जाने वाली SA20 में भी उनकी मालिकाना हक वाली टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप जो पिछले 2 बार से खिताब को अपने नाम करने में कामयाब रही है।
हमें सन ग्रुप के साथ जुड़कर काफी खुशी हो रही है
द हंड्रेड में सन ग्रुप ने जहां नॉर्दन सुपरचार्जर्स टीम के 100 फीसदी शेयर अपने नाम किए हैं तो वहीं मुंबई इंडियंस की टीम के पास ओवल इनविंसिबल्स टीम के 49 फीसदी शेयर हैं जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स भी मैनचेस्टर ओरिजिनल्स में इतनी ही हिस्सेदारी खरीदी थी। नॉर्दन सुपरचार्जर्स पर अपना पूरा मालिकाना हक लेने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ पाउंड खर्चा किए हैं। यॉर्कशर क्रिकेट क्लब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय पटेल ने बयान में कहा कि हमें सन ग्रुप के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को दीर्घकालिक और निरंतर सफलता के लिए तैयार करने के उद्देश्य से आने वाले दिनों में उनके साथ हमारी बातचीत जारी रहेगी। पिछले कुछ समय से उनके साथ चर्चा करने के बाद यह स्पष्ट हो गया है वे क्लब के मूल्यों और भविष्य की दिशा से जुड़े हुए हैं और यह सुनिश्चित करने में एक बड़ी भूमिका निभाएंगे कि हम आने वाले वर्षों में बड़ी सफलता हासिल कर सकें।
दिल्ली कैपिटल्स भी द हंड्रेड में इस टीम का खरीद सकती हिस्सा
सनराइजर्स हैदराबाद के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी द हंड्रेड में साउदर्न ब्रेव टीम में हिस्सेदारी खरीदने में अपनी दिलचस्पी दिखा रही है। काउंटी क्लब हैम्पशायर का अधिग्रहण लगभग तय माना जा रहा है, क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स बड़ा निवेश करने के साथ अधिकांश हिस्सेदारी रखने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें
21 साल उम्र और तीनों फॉर्मेट में कर लिया डेब्यू, आखिर कौन है ये बाएं हाथ का नया उभरता सितारा
टी20 क्रिकेट में क्रिस गेल के महारिकॉर्ड पर मंडराया खतरा, धाकड़ बल्लेबाज अब सिर्फ इतने रन दूर