अब बारिश में कपड़े सुखाने का झंझट खत्म, कपड़ों के ऊपर नहीं पड़ेगी पानी की एक भी बूंद, नन्हें वैज्ञानिक का यह मॉडल आयेगा सबको काम


झांसी: बारिश का मौसम यूं तो बहुत सुहावना होता है, लेकिन बारिश के दिनों में कपड़ा सुखाना एक संघर्ष होता है. घर की महिलाओं को बार-बार घर से बाहर निकलना पड़ता है. इस समस्या को दूर करने के लिए झांसी की एक नन्हीं वैज्ञानिक ने खोज निकाला है. झांसी के कंपोजिट स्कूल बराटा की राशि ने ऑटोमैटिक रेन डिटेक्शन एंड क्लोथिंग प्रोटेक्शन बनाया है.

आसानी से हो जायेगा काम

कंपोजिट स्कूल बराटा की छात्रा राशि ने बताया कि बरसात के मौसम में अचानक भारी बारिश होने लगती है. इस परिस्थिति में कपड़े सुखाना एक बड़ा कम हो जाता है. उन्होंने यह समस्या खुद भी झेली है. उनकी मां भी इस समस्या से काफी परेशान रहती हैं. उन्होंने इस मॉडल में एक सेंसर लगाया है. सेंसर के ऊपर जैसे ही बारिश की बूंदें पड़ती हैं. वह एक्टिव हो जाता है. इसके बाद एक शेड अपने आप कपड़ों के ऊपर आ जाता है. इससे कपड़े गीले होने से बच जाते हैं.

छात्रा बनना चाहती है वैज्ञानिक

राशि ने लोकल 18 को बताया कि इस मॉडल को तैयार करने में उन्हें लगभग 1 महीने का समय लगा. इस दौरान उन्होंने कई प्रयोग किए. इसे तैयार करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. इसके बाद उन्हें सफलता हाथ लगी.

इस मॉडल को बनाने में उनके शिक्षकों ने भी काफी सहयोग किया. राशि ने बताया कि वह अपने इस मॉडल को पेटेंट भी कराना चाहती हैं. इससे गृहणियों की एक समस्या खत्म हो जाएगी. साथ ही लोगों के कपड़ों को भीगने से पहले उन्हें जानकारी मिल जाएगी.

FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 11:41 IST



Source link

x