‘अब वो लोग मोहल्लों में खेलेंगे बच्चों के साथ…’ बाबर-अफरीदी और नसीम पर गिरी गाज, लोगों ने ली मौज


नई दिल्ली. पिछले कुछ समय से लगातार बल्ले से फ्लॉप रहे बाबर आजम को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नई चयन समिति ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. यही नहीं उनके साथ स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और नसीम शाह पर भी बोर्ड की गाज गिरी है. इन गेंदबाजों को भी इंग्लैंड के खिलाफ आगामी दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया है. कुल मिलाकर पाकिस्तान के नए चयनकर्ताओं ने 4 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है जबकि कई खिलाड़ी पहली बार टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. बाबर जैसे स्टार खिलाड़ियों के टीम से बाहर होने पर लोग जमकर मौज ले रहे हैं.

मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को पारी के अंतर से हार मिली थी. पहली पारी में 556 रन बनाने वाली पाकिस्तानी टीम ने इंग्लैंड से पहली पारी में 823 रन बनवा दिए. उसके गेंदबाज इंग्लैंड के बैटर्स पर प्रभाव नहीं डाल सके. पाकिस्तान के छह गेंदबाजों ने 100 से ज्यादा रन लुटाए थे. एक यूजर ने सोशल मीडिया के एक्स पर लिखा, ‘ अब ये लोग मोहल्लों के बच्चों के के साथ खलेंगे. ‘ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि दर्द दिलों के कम हो जाते, अगर जिम्बाब्वे के साथ एक दो सीरीज हो जाती.’

बाबर आजम पहली बार पाकिस्तान टीम से किए गए बाहर, अफरीदी-नसीम की भी हुई छट्टी

Babar Azam, Shaheen Afridi, Naseem Shah, pak vs eng, pakistan vs england test, pakistan announced 2nd and 3rd test, Babar Azam drop pakistan team, Babar Azam first time drop pakistan team, बाबर आजम, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी

बाबर आजम के बाहर होने पर लोगों ने कसा तंज

लोगों ने यूं लिए मजे
दूसरे यूजर ने लिखा, पाकिस्तान क्रिकेट बर्बाद हो रहा है तो तीसरे ने लिखा, इन सबको निकालकर क्या बदलाव होगा? या जीत मिलेगी? लग रहा है कि इंग्लैंड की टीम इस सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप करेगी.’ इसी तरह और भी कई लोग हैं जो इन खिलाड़ियों के बाहर किए जाने पर इनपर कटाक्ष कर रहे हैं. कई तो बोर्ड को जमकर कोस रहे हैं जबकि कई खिलाड़ियों के बाहर किए जाने पर भी टीम के प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद नहीं कर रहे.

Babar Azam, Shaheen Afridi, Naseem Shah, pak vs eng, pakistan vs england test, pakistan announced 2nd and 3rd test, Babar Azam drop pakistan team, Babar Azam first time drop pakistan team, बाबर आजम, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी

बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को किया गया टीम से बाहर.

चयन समिति के सदस्य बोले- बाबर को आराम दिया गया है
इन खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन खराब रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए टीम का ऐलान करने के बाद पीसीबी सेलेक्शन कमेटी के मेंबर आकिब जावेद ने कहा कि हमने बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और सरफराज अहमद और नसीम शाह को आराम दिया है. जावेद का कहना है कि ये खिलाड़ी आराम के बाद जब लौटेंगे तब वो पूरी तरह तरोताजा और आत्मविश्वास के साथ आएंगे. आकिब ने कहा कि ये सभी खिलाड़ी हमारे लिए अहम हैं.

Tags: Babar Azam, Naseem Shah, Pakistan vs England, Shaheen Afridi



Source link

x