अब सिर्फ किराना का सामान ही नहीं एंबुलेंस भी कर सकते हैं ऑर्डर, 10 मिनट में मिलेगी सेवा
नई दिल्ली. क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट (Blinkit) ने नए साल पर नई पहल शुरू की है. दरअसल, जौमैटो की क्विक कॉमर्स यूनिट ब्लिंकिट ने दस मिनट में एंबुलेंस सेवा शुरू की है. ब्लिंकिट के को-फाउंडर और सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने गुरुवार (2 जनवरी) को दिल्ली से सटे गुरुग्राम में लॉन्च किया. फिलहाल इस सर्विस में 5 एंबुलेंस शामिल हैं.
ढींडसा ने कहा कि हमारे शहरों में तेज और भरोसेमंद एंबुलेंस सर्विसेज प्रदान करना एक अहम चुनौती है. यह सिर्फ पहला कदम है. हमारा लक्ष्य इस सर्विस को सावधानीपूर्वक बढ़ाना और अगले 2 सालों में इसे सभी प्रमुख शहरों में उपलब्ध कराना है.
अब पार्टी के ऑर्डर भी लेगा Blinkit
इससे पहले ब्लिंकिट ने मंगलवार (31 दिसंबर) को दिल्ली और गुरुग्राम में लार्ज ऑर्डर फ्लीट पेश किया है. यह पार्टी जैसे ग्रुप इवेंट में एकसाथ दर्जनों लोगों का खाना डिलीवर करेगा. यह नई फ्लीट पूरी तरह से इलेक्ट्रिक व्हीकल की है, जिसे बड़े ऑर्डर संभालने के लिए डिजाइन किया गया है.
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 19:07 IST