अभिषेक शर्मा ने ठोकी तूफानी सेंचुरी, रोहित का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए


Last Updated:

India vs England 5th T20: इंग्लैंड के खिलाफआखिरी टी20 में अभिषेक शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने 37 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. हालांकि, वह रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए.

अभिषेक ने 37 बॉल में ठोकी ताबड़तोड़ सेंचुरी, रोहित का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके

अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी.

नई दिल्ली. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच खेलने के लिए मुंबई के मैदान में उतरी है. जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम जब बैटिंग करने उतरी तो अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अपना खतरनाक रूप दिखाया. उन्होंने 17 गेंदों में पहले फिफ्टी पूरी की और फिर 37 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी कर ली. हालांकि, वह रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए.

अभिषेक शर्मा इस मुकाबले में ओपनिंग करने के लिए उतरे थे. वह संजू सैमसन के साथ आए थे. सैमसन हालांकि, 7 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गए. अभिषेक शर्मा ने पारी में 37 गेंदों में सेंचुरी ठोक दी. उन्होंने अब तक अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके और 10 छक्के मारे. अभिषेक का स्ट्राइक रेट इस दौरान का 270 का रहा. अभिषेक ने शुरुआत में तीसरे, चौथे और पांचवें ओवर में जमकर गेंदबाजों की कुटाई की.

रोहित शर्मा का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए अभिषेक

अभिषेक शर्मा ने मैच में 37 गेंदों में सेंचुरी ठोकी. इस तरह वह रोहित शर्मा का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए. रोहित शर्मा ने  भारत के लिए टी20 में सबसे तेज शतक 35 गेंदों में लगाया है. इसके अलावा भारत के किसी खिलाड़ी ने टी20 इंटरनेशनल में इतना तेज शतक नहीं जड़ा है. अगर अभिषेक शर्मा अपना शतक 35 से कम गेंदों में पूरा कर देते तो वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बैटर बन जाते.

homecricket

अभिषेक ने 37 बॉल में ठोकी ताबड़तोड़ सेंचुरी, रोहित का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके



Source link

x