अभी इनक्यूबेटर में है दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का बेटा, ये है लेटेस्ट हेल्थ अपडेट



kc9ifomo dipika अभी इनक्यूबेटर में है दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का बेटा, ये है लेटेस्ट हेल्थ अपडेट

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम हाल में एक बेटे के पैरेंट्स बने…लेकिन अभी बच्चा पूरी तरह स्वस्थ नहीं है. प्रीमेच्योर डिलिवरी होने की वजह से उसे फिलहाल इनक्यूबेटर में रखा गया है. जब पैपराजी बच्चे के बारे में बात करने शोएब के पास गए तो उन्होंने बच्चे की सेहत को लेकर खुलकर बात की और सभी से अपील की वे उसकी अच्छी सेहत के लिए दुआ करें. शोएब ने बताया कि उनका बेटा फिलहाल इनक्यूबेटर में है. उन्होंने कहा, एक चीज और है आप सबको पता है कि ऊपरवाले के करम से…मैं और दीपिका मॉम-डैड…ऊपरवाले ने हमें एक बेटे से ब्लेस किया है. इससे ज्यादा मैं और कुछ बात नहीं कर पाउंगा. आप सबको पता है कि अभी क्या सिचुएशन है.

शोएब ने कहा, थोड़ा सा प्रीमेच्योर है तो वो इनक्यूबेटर में है. बस मैं सिर्फ यही चाहूंगा ति आप सब मिलकर प्रे करें कि वो जल्दी से ठीक हो, वो ठीक होगा तो हम सब मिलकर बात करेंगे. आप सबसे दुआ की दरख्वास्त है, दुआ कीजिए. इससे पहले शोएब ने दीपिका की सेहत को लेकर अपडेट दी थी. उन्होंने लिखा था कि वह ठीक हैं. तस्वीर में दीपिका अस्पताल के बेड पर बैठी कैमरा की तरफ देखकर स्माइल करती दिख रही थीं.

बता दें कि दीपिका ने 21 जून को बच्चे को जन्म दिया था. वह प्रीमेच्योर पैदा हुआ इसलिए उसे फिलहाल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. पहले भी शोएब ने बताया था कि बच्चा इनक्यूबेटर में है और चिंता की कोई बात नहीं है. अब भी बच्चा डॉक्टरों की देखरेख में है और जल्द ही घर जाएगा.





Source link

x