अभी तक जो देखा सब ट्रेलर था, मुंबई में अब बनेगा सबसे लंबा समुद्र पुल, 30 मिनट में पूरी होगी ढाई घंटे की दूरी

[ad_1]

हाइलाइट्स

मुंबई में अब तक का सबसे महात्‍वाकांक्षी प्रोजेक्‍ट जल्‍द शुरू होने वाला है.
आधे हिस्‍से परनिर्माण की मंजूरी भी पिछले सप्‍ताह सरकार दे चुकी है.
वर्सोवा से विरार तक 43 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर बनाया जाएगा.

नई दिल्‍ली. चारों तरफ विशाल समंदर और उसके ऊपर से तैरती जा रही आपकी कार. वह भी 10-5 नहीं, पूरे 43 किलोमीटर तक. इस नजारे का अनुमान लगाने भर से आपका मन रोमांच से भर उठेगा. वैसे तो मायानगरी को अब तक 2 समुद्र पुल मिल चुके हैं. एक तो पिछले महीने ही प्रधानमंत्री मोदी जी ने सौंपा है. लेकिन, इस बार बनाया जाने वाला समुद्र पुल न सिर्फ मुंबई, बल्कि पूरे देश में सबसे लंबा होगा. इस फ्लाईओवर के बनने के बाद सफर में लगने वाली ढाई घंटे की दूरी सिमटकर 30 मिनट की रह जाएगी.

दरअसल, मुंबई में अब तक का सबसे महात्‍वाकांक्षी प्रोजेक्‍ट जल्‍द शुरू होने वाला है. इस प्रोजेक्‍ट के आधे हिस्‍से पर पहले निर्माण की मंजूरी भी पिछले सप्‍ताह महाराष्‍ट्र सरकार दे चुकी है. मुंबई के वर्सोवा से विरार तक 43 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर बनाए जाने की प्‍लानिंग हैं. यह कई मायनों में काफी खास होगा, क्‍योंकि हाल में बनाए समुद्र पुल से इसकी लंबाई दोगुनी है.

ये भी पढ़ें – रुपया खर्च कर बुक कराई थी फ्लाइट, कैंसिल होने पर हाथ में आई चवन्‍नी, समझें कहां गया बाकी का पैसा

आधे प्रोजेक्‍ट पर जल्‍द शुरू होगा निर्माण
वर्सोवा से विरार तक के इलाके को पार करने में अभी मुंबईवासियों के पसीने छूट जाते हैं. दोनों शहरों के बीच मौजूदा दूरी करीब 58 किलोमीटर है, लेकिन जाम और ट्रैफिक की वजह से सफर पूरा करने में 2.50 घंटे से भी ज्‍यादा समय लग जाता है. नया बनने वाला फ्लाईओवर इसी समस्‍या का हल है, जिसके बाद विरार से वर्सोवा तक जाने में महज 30 मिनट का समय लगेगा.

8 लेन का बनाया जाएगा पुल
यह फ्लाईओवर न सिर्फ देश का सबसे लंबा समुद्र पुल साबित होने वाला है, बल्कि इसकी चौड़ाई भी 8 लेन की रहेगी. दो फेज में बनने वाले इस फ्लाईओवर पर करीब 64 हजार करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है. फ्लाईओवर के दोनों तरफ 4-4 लेन की सड़क बनाई जाएगी. इसके रूट पर चारकोप, मीरा भयंदर, वसाई जैसे बड़े इलाके भी पड़ेंगे. इन इलाकों से भी फ्लाईओवर तक जाने के लिए लिंक रोड बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें – अंतरराष्ट्रीय साजिश में शामिल मिले आगरा के सैकड़ों लोग!, लोहा मंडी इलाके से है सभी का गहरा नाता, अब तक 4 गिरफ्तार

समुद्र से 1 किलोमीटर अंदर बनेगा फ्लाईओवर
इस फ्लाईओवर को समुद्र के किनारे से 1 किलोमीटर अंदर बनाया जाएगा. हालांकि, अभी तक इस प्रोजेक्‍ट के कंप्‍लीट होने की वास्‍तविक डेडलाइन पता नहीं चली है, लेकिन माना जा रहा है कि 6 से 7 साल में प्रोजेक्‍ट पूरी तरह तैयार हो जाएगा. बीते महीने प्रधानमंत्री ने 21.8 किलोमीटर लंबे अटल सेतु का उद्घाटन किया था, जो अभी तक देश का सबसे लंबा समुद्र पुल है.

Tags: Arabian Sea, Business news in hindi, Expressway New Proposal

[ad_2]

Source link

x