अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज मेडल किसे किया डेडिकेट? जानकर नम हो जाएंगी आंखें, डेब्यू ओलंपिक में किया कमाल


नई दिल्ली. भारतीय युवा रेसलर अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक में कमाल कर दिया है. अमन ने पेरिस ओलंपिक खेलों के 14वें दिन भारत की झोली में छठा मेडल डाला. उन्होंने पुरुषों के 57 किग्रो फ्रीस्टाइल वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. अमन ने इस मेडल को अपने दिवंगत माता पिता को डेडिकेट किया. अमन के पैरेंट्स बचपन में ही उन्हें छोड़कर चल बसे थे. अमन के लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं रहा.

जीत के बाद अमन सहरावत (Aman Sehrawat) ने कहा, ‘ मैं इस मेडल को अपने माता पिता और देशवासियों को समर्पित करना चाहता हूं. मेरी नजर मेडल पर थी. मैं इस मैच में यह सोचकर उतरा था कि शुरू से विपक्षी पर दबाव बनाना है और उसपर मैं कामयाब हुआ.’ अमन सहरावत ने कांस्य पदक के मुकाबले में प्यूर्तो रिको के डारियन तोइ क्रूज को अंकों के आधार पर 13-5 से हरा दिया. अमन सेमीफाइनल में जापान के रेइ हिगुची से 0-10 से हार गए थे. उन्होंने कांस्य पदक के मुकाबले में शुरू ही से दबाव बनाते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी को ज्यादा मौके नहीं दिए.

Paris Olympics 2024 Aman Sehrawat Wrestling: अमन सहरावत ने भारत को दिलाया छठा मेडल, ब्रॉन्ज जीता

खेल सीमाओं से परे है… यह लोगों को एकजुट करता है.. हरभजन बोले, नीरज-नदीम ने अच्छा मैसेज दिया है





Source link

x