‘अमर सिंह चमकीला’ की रिलीज से पहले, इम्तियाज अली ने एआर रहमान संग बिताए जादुई पल, साझा किया अनुभव


नई दिल्ली.  दिग्गज लेखक और निर्देशक इम्तियाज अली इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में डायरेक्टर इम्तियाज अली ने इस फिल्म के म्यूजिक सेशन से जुड़ा अपना एक अनुभव साझा किया है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म के गाने ‘विदा करो’ को बनाने का उनका अनुभव काफी अनोखा और बेहद शानदार था.

फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में ये गाना दिलजीत दोसांझ द्वारा निभाए गए मुख्य किरदार के आखिरी पलों में आता है. इस गाने में दिलजीत दोसांझ उर्फ अमर सिंह चमकीला की मौत दिखाई जाती है. हाल ही में इम्तियाज अली ने आईएएनएस को फिल्म के इस खास गाने को बनाने के बारे में बताया. वह कहते हैं, ‘मेरे लिए ये एक जादुई पल था. जब रहमान सर ने आधी रात में कहा, ‘चलो लाइटें बंद करें और मोमबत्तियां जलाएं.’ फिर वह पियानो बजाने लगे. वहां रहमान सर, मैं और इरशाद (गीतकार इरशाद कामिल) थे और हम एक सिचुएशन पर चर्चा कर रहे थे.’

इम्तियाज अली आगे कहते हैं, ‘इस तरह ‘अमर सिंह चमकीला’ में ‘विदा करो’ आया. जादुई ढंग से इरशाद ने तभी गीत लिखा. पूरा अनुभव कुछ और ही था.’

Tags: AR Rahman, Bollywood actors, Entertainment news.



Source link

x