अमेरिका के इस शहर में इंटरनेट-वाईफाई पर है बैन, ये है इसके पीछे की वजह
<p>आज के वक्त इंटरनेट के बिना दुनिया की कल्पना करना मुश्किल है. क्योंकि इंटरनेट के जरिए ही आज पूरी दुनिया के लोग एक साथ काम कर पा रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं एक शहर ऐसा भी है, जहां पर इंटरनेट और वाईफाई के इस्तेमाल पर बैन है. जी हां, आज हम आपको बताएंगे कि वहां पर लोग कैसे काम करते हैं.</p>
<h2>इंटरनेट</h2>
<p>इंटरनेट आज हर इंसान की जरूरत बन चुकी है. क्योंकि इंटरनेट के जरिए ही इंसान अधूरा हो चुका है. आज के वक्त अधिकांश सुविधाएं फोन के जरिए हर व्यक्ति को मिल जा रही है. इतना ही नहीं इंटरनेट के कारण भारत में बैठा एक व्यक्ति अमेरिका की कंपनी में भी काम कर पा रहा है. सरकारी सुविधाओं से लेकर ऑनलाइन एग्जाम भी इंटरनेट के जरिए हो रहा है. ऐसे में इंटरनेट के बिना जीवन की कल्पना करना मुश्किल है.</p>
<h2>इस शहर इंटरनेट पर बैन</h2>
<p>आज हम आपको एक ऐसे शहर के बारे में बताने वाले हैं, जहां इंटरनेट के इस्तेमाल पर बैन लगा हुआ है. ये शहर अमेरिका का ग्रीन बैंक शहर है. बता दें कि वेस्ट वर्जीनिया के ग्रीन बैंक को संयुक्त राज्य अमेरिका का सबसे शांत शहर कहा जाता है. जानकारी के मुताबिक यह शहर संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डी.सी. से मात्र चार घंटे की दूरी पर स्थित है. लेकिन आपको ये जानकर हैरान होगी कि अमेरिका जैसे विकसित देश के इस शहर में लोगों को इंटरनेट और वाईफाई चलाने की अनुमति नहीं है. जी हां, इतना ही नहीं यहां तक कि इस शहर में फोन और माइक्रोवेव के इस्तेमाल पर पाबंदी है.</p>
<h2>क्यों है इंटरनेट पर पाबंदी</h2>
<p>बता दें कि वेस्ट वर्जीनिया का ग्रीन बैंक शहर अमेरिका के नेशनल रेडियो क्वाइट जोन में स्थित है. वहीं इस शहर में दो चर्च, एक प्राथमिक स्कूल, एक लाइब्रेरी और दुनिया का सबसे बड़ा रेडियो टेलीस्कोप है. वहीं यह शहर 1958 में स्थापित किया गया था, जो कि कुल 33 हजार वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. बता दें कि नेशनल रेडियो क्वाइट जोन का उद्देश्य रेडियो फ्रीक्वेंसी हस्तक्षेप का कम करना है. इस ऑब्जर्वेटरी में दुनिया की सबसे बड़ी पूरी तरह से स्टीरेबल रेडियो टेलीस्कोप है. इसलिए इस इलाके में वाईफाई, इंटरनेट कनेक्शन और माइक्रोवेव ओवन जैसी कोई भी विद्युतचुंबकीय तरंग उत्पन्न करने वाली वस्तु प्रतिबंधित है.</p>
<h2>लोग ऐसे जानते हैं जगह का पता</h2>
<p>इस शहर में लोग गूगल मैप का इस्तेमाल भी नहीं कर सकते हैं. इसलिए यहां पर आने वाले लोग कहीं भी पहुंचने के लिए पुराने तरीके अपनाते हैं। यहां पर लोग सड़कों पर लगे संकेतों को पढ़कर अपने मंजिल तक पहुंचते हैं. इसके अलावा इस शहर के पास पहुंचते ही जीपीएस काम करना बंद कर देता है.</p>
<p>ये भी पढ़ें:<a href="https://www.abplive.com/gk/what-are-the-rules-for-leaving-a-job-in-canada-how-many-days-notice-has-to-be-given-2847785">कनाडा में जॉब छोड़ने के क्या हैं नियम, कितने दिन पहले देना पड़ता है नोटिस?</a></p>
Source link