अमेरिका में आतंकी हमला करने वाला कौन? पहने था बुलेट प्रूफ जैकेट, पहचान होते ही ट्रंप बोले-देश में आ रहे हैं क्रिमिनल्स
अमेरिका में आतंकी हमला करने वाले की पहचान हो गई.सूत्रों के मुताबिक-इसका नाम शमसूद दीन जब्बार है.खुफिया एजेंसियां इसका आतंकी कनेक्शन खंगाल रही हैं.
अमेरिका में एक कार ने भीड़ को रौंद दिया, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 36 लोग घायल हो गए. इनमें से कई की हालत नाजुक बनी हुई है. सूत्रों के मुताबिक, एजेंसियों ने कार ड्राइवर की पहचान 42 वर्षीय शमसूद दीन जब्बार के रूप में की है. जैसे ही यह खबर सामने आई, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भड़क उठे. उन्होंने तुरंत इस हमले को अवैध अप्रवासियों से जोड़ते हुए लिखा, हमारे देश में क्रिमिनस घुस रहे हैं और हम कुछ नहीं कर पा रहे हैं.
ट्रंप अपने चुनावी भाषण में घुसपैठियों का मुद्दा उठाते रहे हैं. उन्होंने ऐलान भी किया है कि सरकार बनते ही अवैध लोगों को देश से निकाला जाएगा. अमेरिका में आतंकी घटना होते ही उन्हें फिर मौका मिल गया. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, मैंने कहा था कि देश में बाहर से आने वाले क्रिमिनल्स हमारे देश में मौजूद अपराधियों से कहीं ज्यादा बुरे हैं… अब यह सच निकला है. अमेरिका में क्राइम रेट उस स्तर पर पहुंच गया है, जितना पहले कभी नहीं था. जबकि एफबीआई कहती है कि देश में आपराधिक घटनाओं में कमी आई है.
हमलावर कहां का, ये पता नहीं
सीबीएस न्यूज के मुताबिक, जांच एजेंसियों ने हमलावर की पहचान शमसूद दीन जब्बार के रूप में की है लेकिन वह कहां का नागरिक है और अमेरिका में क्या कर रहा था, इसके बारे में अभी नहीं बताया है. अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि जो गाड़ी वह चला रहा था, वह किसके नाम पर रजिस्टर्ड है. अमेरिका की एजेंसियां इस बात की जांच में जुटी हैं कि यह गाड़ी हमलावर की थी या किसी और की. सूत्रों का कहना है कि ऐसा लगता है कि गाड़ी हमलावर की नहीं थी. यह चोरी की गई थी या किराये पर ली गई थी.
38 साल का आदमी, अब तक जो भी कहा सब सच निकला, 2025 के लिए की गजब भविष्यवाणी
पहने हुए था बुलेटप्रूफ जैकेट
जांच से जुड़े सूत्रों ने सीबीएस न्यूज को बताया कि हमले के वक्त हमलावर ने शरीर पर बुलेटप्रूफ जैकेट पहने हुए था. उसे पता था कि जिस इरादे को वह अंजाम देने जा रहा है, पुलिस उस पर हमला जरूर करेगी. मौका-ए-वारदात पर स्थित एक होटल के कर्मचारी ने बीबीसी को बताया कि उसने जोरदार धमाके की आवाजें भी सुनीं. एक पल में ही वहां जमीन पर लाशें बिखरी पड़ी मिलीं. हमने कार को तेजी से भागते देखा. यह नजारा बहुत भयावह था. कर्मचारी ने ये भी बताया कि लगभग लगभग 35-40 मिनट बाद बम की सूचना मिली और होटल को खाली करा लिया गया. सभी लोगों को बाहर निकाल दिया गया.
आतंकी संगठनों से कनेक्शन की जांच
अमेरिकी एजेंसियां इस बात की जांच भी कर रही हैं कि हमलावर किसी विदेशी आतंकी संगठन से जुड़ा तो नहीं था. क्योंकि गाड़ी के पीछे एक काला झंडा लगा हुआ है, जो दिखने में आईएसआईएस के झंडे की तरह नजर आता है. यह किसी अन्य विदेशी आतंकी संगठन से जुड़ा भी हो सकता है. हालांकि, अभी तक न तो आईएसआईएस और न ही किसी अन्य विदेशी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
Tags: America News, Terrorist attack, US News
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 23:56 IST