अमेरिका में फॉरेन करप्ट प्रैक्टिसेस एक्ट 1977 पर रोक


Latest and Breaking News on NDTV
अमेरिका में फॉरेन करप्ट प्रैक्टिसेस एक्ट 1977 निरस्त, पढ़ें राष्‍ट्रपति ट्रंप का पूरा एक्‍जीक्‍यूटिव आदेश

(अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप के एक्‍जीक्‍यूटिव आदेश की कॉपी)

ट्रंप ने अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पामेला बॉन्डी को एफसीपीए के प्रवर्तन को रोकने का निर्देश दिया, जिसके तहत अमेरिकी न्याय मंत्रालय कुछ चर्चित मामलों की जांच कर रहा है. ट्रंप ने जिस आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं उसमें ‘अटॉर्नी जनरल को 180 दिन में एफसीपीए के तहत जांच और प्रवर्तन कार्रवाइयों को नियंत्रित करने वाले दिशानिर्देशों तथा नीतियों की समीक्षा करने’ को कहा गया है. इसमें कहा गया, ‘समीक्षा अवधि के दौरान अटॉर्नी जनरल किसी भी नई एफसीपीए जांच या प्रवर्तन कार्रवाई की शुरुआत नहीं करेंगे, जबतक कि अटॉर्नी जनरल यह निर्धारित नहीं कर लेते कि कोई व्यक्तिगत अपवाद बनाया जाना चाहिए.’

ये भी पढ़ें :- अमेरिका के 6 सांसदों ने अदाणी समूह पर बाइडेन प्रशासन की कार्रवाई पर उठाए सवाल, जांच की मांग

ट्रंप इस आदेश में अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ाने के लिए दुनिया भर में खनिजों, बंदरगाहों और अन्य प्रमुख बुनियादी ढांचे में रणनीतिक लाभ की जरूरतों का भी जिक्र किया गया है. फैक्ट शीट में कहा गया है कि 2024 में, जस्टिस डिपार्टमेंट और सिक्योरिटी एक्सचेंज कमीशन ने 26 एफसीपीए-संबंधित प्रवर्तन कार्रवाइयां दायर कीं. साल के आखिर तक कम से कम 31 कंपनियां जांच के दायरे में थीं.




Source link

x