अरिजीत सिंह को पद्मश्री, पंकज उदास को पद्म भूषण, तो शारदा सिन्हा को दिया गया पद्म विभूषण
[ad_1]
Padma Award 2025: केंद्र सरकार ने रिपब्लिक डे से एक दिन पहले आज 25 जनवरी 2025 को पद्म पुरस्कार 2025 के विजेताओं का ऐलान किया है. इन विजेताओं में 7 को पद्म विभूषण, 19 को पद्म भूषण और 113 हस्तियों को पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा गया है. देश की कुल 139 बड़ी हस्तियां इस लिस्ट में शामिल हैं.
देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में के एक इन पुरस्कारों में इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई नाम शामिल हैं. जैसे अरिजीत सिंह, लोकगायिका शारदा सिन्हा और फिल्म डायरेक्टर शेखर कपूर. तो चलिए जानते हैं कि एंटरटेनमेंट जगत के किन-किन सितारों को कौन सा पद्म अवॉर्ड दिया जाएगा.
Padma Awards 2025 | Singer Arijit Singh, veteran actor Ashok Saraf, Hindustani classical vocalist Ashwini Bhide-Deshpande, gold medal-winning para-archer Harvinder Singh, singer Jaspinder Narula, founder of Vishva Vidya Gurukulam in Brazil – Jonas Masetti, President of Bihar… pic.twitter.com/uLlhZEv2mX
— ANI (@ANI) January 25, 2025
शारदा सिन्हा समेत इन हस्तियों को मिलेगा पद्म विभूषण
लोक गायिका शारदा सिन्हा को कला जगत में उनके अतुलनीय योगदान के लिए पद्म विभूषण से नवाजा जाएगा. बता दें कि उन्हें ये अवॉर्ड मरणोपरांत दिया जाएगा. पिछले साल 5 नवंबर को 72 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था.
इसके अलावा, इंडियन वायलनिस्ट लक्ष्मीनारायण सुब्रह्मण्यम और कथक डांसर और कोरियोग्राफर को कुमुदनी लक्ष्मीकांत लाखिया को भी पद्म विभूषण दिया जाएगा.
पंकज उदास, नंदमुरी बालकृष्ण समेत इन्हें मिला पद्म भूषण
कन्नड़ फिल्मों में काम करने वाले एक्टर अनंत नाग, साउथ एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण और अजित कुमार को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा, इस अवॉर्ड के लिए पंकज उदास को भी मरणोपरांत चुना गया है. पंकज उदास का निधन 72 साल की उम्र में 26 फरवरी 2024 को निधन हो गया था.
इसके अलावा, बैंडिट क्वीन जैसी फिल्म बनाने वाले फिल्म मेकर शेखर कपूर को भी पद्म भूषण दिया जाएगा. डांसर-एक्ट्रेस शोभना चंद्रकुमारी और असम के क्लासिकल डांसर और कोरियोग्राफर जतिन गोस्वामी को भी कला जगत में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा.
अरिजीत सिंह समेत इन हस्तियों को मिला पद्मश्री
बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरिजीत सिंह को पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा, ये अवॉर्ड बॉलीवुड के फेमस कॉमेडियन अशोक लक्ष्मण सराफ, राजस्थान की लोकगायिका बेगम बटूल और बॉलीवुड सिंगर जसपिंदर नरूला को पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.
पीएम मोदी ने दी बधाइयां
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए पद्म अवॉर्ड के लिए चुनी गई हस्तियों को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है, ”सभी पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई! भारत को उनकी असाधारण उपलब्धियों का सम्मान करने और उनका जश्न मनाने पर गर्व है.”
पीएम ने आगे लिखा है, ”उनका समर्पण और दृढ़ता सच में प्रेरणादायक है. हर एक विजेता कड़ी मेहनत, जुनून और इनोवेशन का पर्याय है, जिन्होंने बहुत से लोगों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है. वे हमें उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने और निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करने का मूल्य सिखाते हैं.”
Congratulations to all the Padma awardees! India is proud to honour and celebrate their extraordinary achievements. Their dedication and perseverance are truly motivating. Each awardee is synonymous with hardwork, passion and innovation, which has positively impacted countless…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 25, 2025
[ad_2]
Source link