अर्चना पूरन सिंह की हंसी का बेटे ने उड़ाया मजाक! बोले- मैं भी जा सकता हूं कपिल शर्मा शो में…


अर्चना पूरन सिंह की हंसी का बेटे ने उड़ाया मजाक! बोले- मैं भी जा सकता हूं कपिल शर्मा शो में...

अर्चना पूरन सिंह का फनी वीडियो वायरल


नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस और अपनी हंसी के लिए जानी जाने वाली अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में अपना यूट्यूब चैनल ओपन किया है. जहां पर वो व्लॉग बनाकर डालती हैं और अपने घर में होने वाली मस्ती फैंस को दिखाती हैं. अर्चना हाल ही में अपनी फैमिली के साथ लंदन ट्रिप पर गई थीं. जहां की एक वीडियो उन्होंने शेयर की है. जिसमें वो अपने पति और बच्चों के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं उनके बच्चे उनका मजाक भी उड़ा रहे हैं.

बच्चों ने उड़ाया मजाक

अर्चना के साथ उनके दोनों बेटे भी नजर आ रहे हैं. एक क्लिप में जला हुआ टोस्ट उनका बेटा साफ करता नजर आ रहा है. उसके बाद वो बोलतीं मैंने तुझे ये सिखाया है. उनका बेटा बोलता है कि आपक टोस्ट भी ऐसे कई बार खाए हैं. वहीं एक क्लिप में अर्चना का बेटा उन्हीं की तरह हंसता नजर आ रहा है. वो हंसते हुए कहा है कि ऐसे हंसकर तो मैं भी कपिल शर्मा के शो में जा सकता हूं. फैमिली का ये ड्रामा फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. वो इस वीडियो पर ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं.

फैंस ने किए मजेदार कमेंट

अर्चना पूरन सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- देखिए आपका परिवार ने क्या क्या धमाल की है लंदन में. एक यूजर ने लिखा- सो क्यूट. आर्यमन कह रहा है कि वो कपिल शर्मा शो में जाएगा. एपिक. एक ने लिखा- आपके बच्चे बहुत प्यारे हैं, वहां पर अच्छा टाइम बिताइए. एक यूजर ने लिखा- दोनों भाईयों की नोक-झोंक मुझे बहुत पसंद आई.

बता दें अर्चना पूरन सिंह हाल ही में कपिल शर्मा के शो में नजर आईं थीं. उनके शो का नया सीजन नेटफ्लिक्स पर आया था. शो में जज बनकर अर्चना पूरन सिंह सभी को काफी पसंद आती हैं.







Source link

x