‘अर्नड सैलरी एडवांस विड्राल एक्सेस स्कीम’ को स्वीकृति, राजस्‍थान में अब राज्य कर्मचारी ले सकेंगे अग्रिम वेतन



bj22n0l8 ashok ‘अर्नड सैलरी एडवांस विड्राल एक्सेस स्कीम’ को स्वीकृति, राजस्‍थान में अब राज्य कर्मचारी ले सकेंगे अग्रिम वेतन

जयपुर: राजस्‍थान सरकार के राज्य कर्मचारी अब क‍िसी तरह की आकस्मिक आवश्यकता पर अपने वेतन का अग्रिम भुगतान ले सकेंगे. एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए ‘अर्नड सैलरी एडवांस विड्राल एक्सेस स्कीम’ को स्वीकृति दी है. इस योजना का क्रियान्वयन ‘राजस्थान फाइनेंशियल सर्विस डिलीवरी लिमिटेड’ द्वारा किया जाएगा. इससे कर्मियों को माह के अंत से पहले ही आनुपातिक रूप से वेतन का अग्रिम भुगतान किया जा सकेगा.

कर्मी को किए अग्रिम भुगतान की कटौती अगले माह के वेतन में से समायोजित की जाएगी. यह सुविधा एक जून, 2023 से सभी कर्मियों के लिए उपलब्ध हो सकेगी. बयान के अनुसार गहलोत के इस निर्णय से राज्य कर्मचारियों-अधिकारियों को जरूरत के समय आर्थिक संबल मिल सकेगा. मुख्यमंत्री ने 2023-24 के बजट में इसकी घोषणा की थी.

ए‍क अन्‍य फैसले के तहत राज्‍य सरकार ने बीकानेर जिले के लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में पर्यटन विकास के काम करवाने का फैसला किया है. इसके लिए गहलोत ने 2.53 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है.

ये भी पढ़ें:-

“गंगा में मेडल बहाने से मुझे नहीं होगी फांसी, पहलवान कोर्ट में दें सबूत”: बृजभूषण शरण सिंह का पलटवार

BJP सांसद बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पहलवान बालिग : दिल्ली पुलिस की जांच में खुलासा

बृजभूषण शरण सिंह ने दी चुनौती, दिल्ली पुलिस ने डिलीट किया केस अपडेट का ट्वीट



Source link

x