अलवर जिले में ठंड की हुई पहली बारिश, किसान खुश…फसलों के लिए अमृत का काम करेगी बरसात
Alwar News: अलवर और खैरथल तिजारा जिले में कड़ाके की ठंड के बीच किशनगढ़ बास, भिवाड़ी, तिजारा और कोटकासिम के क्षेत्र में बारिश ने दस्तक दी है. बारिश से किसानों को काफी राहत मिली है. पिछले कुछ दिनों से कई स्थानों पर अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर और पाले से फसलों को नुकसान हो रहा था. ऐसे में शुक्रवार सुबह हुई बारिश से मिट्टी और फसलों में नमी की जो कमी थी वो खत्म हो गई है. जिले में गेहूं, सरसों और चना जैसी रबी फसलों की खेती करने वाले किसानों को इस बारिश से खासा फायदा हुआ है. इलाके के कई हिस्सों में हो रही बारिश फसल की सेहत के लिहाज से एक दम सही समय हुई. इससे किसानों को अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है.
जिला खैरथल तिजारा में हो सुबह से हो रही बारिश की वजह से लोग घरों से भी कम निकल रहे हैं. रोजमर्रा के काम पर जाने वाले लोगों को ही मजबूरी में घरों से निकलना पड़ रहा है. सर्दी हाथ पैरों में गलन पैदा कर रही है. बाजारों में भी लोग कम ही दिखाई दे रहे हैं.
फसलों में अमृत का काम करेगी बारिश
पूरे क्षेत्र में हल्की कोहरे की चादर भी छाई हुई है, जिससे वाहनों की रफ्तार भी धीमी है और सभी वाहन हेडलाइट जलाकर चल रहे हैं. मौसम विभाग के हिसाब से आगामी दो से तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहने की संभावना है. वहीं दूसरी तरफ लगातार हो रही हल्की बारिश से किसानों को फसलों में फायदा होने की उम्मीद है. हालांकि, किसान खेतों में फसलों में पानी देकर उसे सर्दी से बचाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन क्षेत्र में हो रही मावठ की यह पहली बारिश फसलों में अमृत का काम करेगी. सहायक कृषि अधिकारी डॉ राजेंद्र बसवाल जानकारी देते हुए बताएं कि जिले में हो रही बारिश से गेहूं और सरसों के लिए फायदेमंद है. सर्दी के मौसम में इन फसलों में सफेद रस्ट सरसों में लगती है इसकी संभावना बहुत ही काम हो गई है. अगर जहां सरसों में व्हाइट रस्ट लगी है तो वह है इस बारिश से धूल जाएगी.
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 20:19 IST