अस्पताल में मरीजों को कुतर रहे चूहे, चूहेदानी लेकर पकड़ने में जुटे कर्मचारी
छिंदवाड़ा. चार दिन पहले मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में चूहों द्वारा एक बुजुर्ग महिला का पैर कुतरने का मामला सामने आया था. जिसके बाद कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने एडीएम केसी बोपचे को अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए भेजा था. निरीक्षण के बाद एडीएम की रिपोर्ट में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की बात सामने आई थी. जिसके बाद कलेक्टर ने सिविल सर्जन डॉ एम.के. सोनिया और आरएमओ डॉ संजय राय को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है. इस बीच चूहों से निजात पाने के लिए पेस्ट कंट्रोल किया गया और उन्हें पकड़ने के लिए चूहेदानी मंगाई गई हैं.
जिला अस्पताल के सभी वार्डों और स्टोर रूम में चूहेदानी रखवा दी गई हैं. चूहेदानी की निगरानी के लिए बाकायदा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि इसमें चूहों के फंसने के बाद उन्हें दूर छोड़ा जा सके. सिविल सर्जन डॉ एम.के. सोनिया ने कहा कि जिला अस्पताल में पेस्ट कंट्रोल कराया गया है. चूहेदानी से भी चूहों को पकड़ा जा रहा है. अस्पताल के सभी वार्डों और ऐसी जगहों पर जहां चूहे आते हैं, वहां पर इन चूहेदानियों को रखवाया गया है. चूहों की समस्या से जल्द छुटकारा मिल जाएगा.
बताते चलें कि छिंदवाड़ा की रहने वालीं बुजुर्ग महिला गिरिजा मालवी को खांसी और बुखार की शिकायत थी. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. चेकअप के दौरान पता चला कि उनका शुगर लेवल भी बढ़ा हुआ है, इसलिए डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर लिया. गिरिजा ने कहा कि बुधवार की रात करीब तीन बजे उनके पैर के अंगूठे पर चूहे ने काट लिया. वॉर्ड में मौजूद नर्सों को उन्होंने इस बारे में कहा लेकिन किसी ने भी उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया. कुछ घंटे बाद चूहे ने उनकी ऐड़ी को कुतर दिया. उन्होंने देखा तो बेड और पूरे वार्ड में चूहे दौड़ रहे थे.
गौरतलब है कि छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल में चूहों के इंसानों को कुतरने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी कई बार पोस्टमार्टम रूम में रखी लाशों को चूहों द्वारा कुतरने के मामले सामने आ चुके हैं. अब सोए हुए मरीजों को भी चूहे कुतर रहे हैं. अस्पताल प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है.
FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 16:45 IST