आंसू तो विरोधी टीम के भी खूब बहे…लेकिन उसमें दर्द बहुत था, शम्सी-मिलर को वाइफ ने दिया दिलासा
[ad_1]
साउथ अफ्रीका की टीम जीत की दहलीज पर आकर चूक गई.अफ्रीका को एक वक्त पर 24 गेंदों पर 26 रन की दरकार थी.क्लासेन और मिलर जैसे बैट्समैन खूब रन बना रहे थे.
नई दिल्ली. जीत के बाद जहां एक ओर टीम इंडिया ही नहीं बल्कि पूरे देश में जश्न का माहौल है, वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की टीम में मातम पसरा हुआ है. ऐसा होना लाजमी भी है क्योंकि अफ्रीकी टीम टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के बेहद करीब पहुंचने के बाद जीत दर्ज करने से चूक गई. एक वक्त पर साउथ अफ्रीका की टीम को महज 24 गेंदों पर 26 रन की दरकार थी. मैदान पर हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर जैसे बैट्समैन मौजूद थे. फिर भी अफ्रीकी टीम जीत दर्ज करने से चूक गई.
जहां टीम इंडिया के प्लेयर्स अपने परिवार के साथ जीत की खुशी में डूबे नजर आ रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर सामने आ रही तस्वीरों में साउथ अफ्रीका के प्लेयर्स भी अपने परिवारों के साथ गम के साए में नजर आए. डेविड मिलर अपनी पत्नी की बाहों में रोते हुए कैमरे में कैद हुए. एक तस्वीर ऐसी भी सामने आई, जिसमें ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के ओपनिंग बैट्समैन क्विंटन डी कॉक को सांतवना देते दिखे.
Heartbroken David Miller with his wife. #T20WorldCupFinal pic.twitter.com/7cSgT2iOji
— Ramniwas Choudhary (@RAMNIWASDEWAS) June 29, 2024
[ad_2]
Source link