आईपीएल में घट गई इस खिलाड़ी की कीमत, मुंबई इंडियंस से बाहर होते ही लगा झटका
जहां एक ओर आईपीएल ऑक्शन में कीमत पिछले सीजन की तुलना में कई भारतीय खिलाड़ियों की सैलरी में जबरदस्त इजाफा हुआ है, वहीं कुछ को नुकसान भी उठाना पड़ा है। इन्हीं में से एक नाम ईशान किशन का भी हो गया है। ईशान किशन इससे पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे थे। उन्हें मोटे दाम देकर टीम ने अपने पाले में शामिल किया था, लेकिन इसके बाद इस साल वे रिलीज कर दिए और जब वे फिर से ऑक्शन में आए तो बिक तो गए, लेकिन फिर भी उनकी कीमत घट गई है। वो भी काफी ज्यादा कम हुई है।
ईशान किशन पर मुंबई ने ही लगाई पहली बोली
ईशान किशन का नाम जब इस बार के ऑक्शन में पुकारा गया तो पहली ही बोली मुंबई इंडियंस ने लगाई। इसके बाद पंजाब किंग्स की टीम भी मैदान में उतरी। काफी देर तक इन दोनों ही टीमों के बीच बोली लगती रही और बाकी टीमें देखती रहीं। इसके बाद दिल्ली की टीम ने भी उन पर बोली लगाना शुरू किया। बोली एक दो करोड़ से बढ़ती हुई पांच करोड़ तक गई और लगा कि वे काफी मोटी कीमत पर खरीदे जाएंगे। दिल्ली कैपिटल्स की टीम उन्हें अपने साथ करने की पूरी कोशिश कर रही थी। लेकिन जैसे ही कीमत बढ़ी तो एसआरएच यानी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी मैदान में कूदी। पंजाब और एसआरएच के बीच बोली लगी, लेकिन बाद में पंजाब की टीम पीछे हट गई और एसआरएच ने उन्हें अपने साथ करने में कामयाबी हासिल कर ली।
ईशान किशन को करीब चार करोड़ रुपये का नुकसान
मजे की बात ये है कि पिछली बार जब ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने खरीदा था, तब उनकी कीमत 15.25 करोड़ की लगी थी, लेकिन इस बार एसआरएच ने उन्हें 11.25 करोड़ रुपये में ही खरीद लिया। यानी इस तरह से देखें तो ईशान को करीब चार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। अब वे एसआरएच की ओर से कहां खेलेंगे, ये देखना काफी दिलचस्प होगा। साथ ही पहले से ही टीम के पास क्लासेन के रूप में शानदार विकेट कीपर है, ऐसे में ईशान किशन क्या विकेटकीपर बल्लेबाजी की हैसियत से खेलेंगे या फिर केवल बल्लेबाज होंगे, ये भी देखना होगा। कुल मिलाकर ईशान को नुकसान हुआ है और अब उन्हें अपना बेहतर खेल दिखाना होगा, तभी बात बनेगी।
यह भी पढ़ें
आईपीएल मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी को भारी नुकसान, 5 साल बाद पुरानी टीम में वापसी
IPL 2025: ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल पर क्यों लगी इतनी मोटी बोली, जानिए इसके पीछे की कहानी