आखिरी ओवर में ये घातक बॉलर बना टीम इंडिया के लिए हीरो, रोमांचक मैच में अफ्रीका को पटका
India vs South Africa 3rd T20: भारतीय टीम ने तीसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को 11 रनों से हरा दिया और सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। टीम इंडिया के लिए मैच में बल्लेबाजों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। तिलक वर्मा ने बेहतरीन शतक लगाया, तो वहीं अर्शदीप सिंह ने डेथ ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी की। आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए 25 रनों चाहिए थे। लेकिन अर्शदीप ने धैयपूर्व गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 13 रन दिए और अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मार्को यानसन का विकेट भी लिया। इसके विकेट के बाद साउथ अफ्रीका की हार लगभग तय हो गई थी। उन्होंने आखिरी दो गेंदों में सिर्फ दो रन दिए और अंत में बाजी भारत के हाथ लगी।
तिलक वर्मा ने लगाया T20I में पहला शतक
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब संजू सैमसन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने रन बनाने की जिम्मेदारी संभाली। तिलक ने 56 गेंदों में 107 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 7 छक्के शामिल थे। अभिषेक ने 50 रनों का योगदान दिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर फ्लॉप हुए और सिर्फ एक रन बना सके। हार्दिक पांड्या ने 18 रन और रमनदीप सिंह ने 15 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम 219 रन बनाने में सफल रही। अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने दो विकेट चटकाए।
मार्को यानसन ने लगाया अर्धशतक
हेनरिक क्लासेन के अलावा साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन उसे बड़ी पारियों में नहीं बदल पाए। ओपनर रियान रिकेल्टन ने 20 रन और रीजा हेंड्रिक्स ने 21 रनों बनाए। कप्तान एडेन माक्ररम अच्छी शुरुआत के बाद एक बार फिर पवेलियन लौट गए और 29 रन ही बना सके। मार्के यानसन ने 54 रनों की पारी खेली। क्लासेन ने 41 रनों का योगदा दिया। लेकिन अफ्रीकी टीम टारगेट से 11 रन पीछे रह गई और 20 ओवर्स में सिर्फ 208 रन ही बना सकी।
डेथ ओवर्स में अर्शदीप की दमदार गेंदबाजी
भारत के लिए मैच में अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 3 विकेट हासिल किए। अर्शदीप ने 18वें ओवर में सिर्फ 8 रन दिए थे और तब उन्होंने बेहतरीन बैटिंग कर रहे हेनरिक क्लासेन का विकेट भी चटकाया था, जो उस समय भारत के लिए बहुत ही जरूरी था। इसके बाद 20वें ओवर में उन्होंने 13 रन दिए और मार्को यानसन को पवेलियन भेजा। वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट अपने नाम किए। हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें:
भारतीय टीम ने इतिहास रचकर हासिल किया नंबर-1 का ताज, T20 क्रिकेट में बनाया ऐसा महारिकॉर्ड
तिलक वर्मा ने तूफानी शतक ठोक रच दिया महाकीर्तिमान, ऐसा करिश्मा करने वाले बने दूसरे भारतीय