आज का पंचांग, 4 मार्च 2024: जानकी जयंती, मां सीता की कृपा से बढ़ेगा सुख-सौभाग्य, जानें मुहूर्त, दिशाशूल, राहुकाल
Table of Contents
हाइलाइट्स
जनक नंदिनी सीता का प्रकाट्य फाल्गुन कृष्ण अष्टमी तिथि को मिथिला में हुआ था.
जानकी जयंती के दिन महिलाएं व्रत रखकर माता सीता और भगवान राम की पूजा करती हैं.
सोमवार का व्रत रखकर शिव पूजा करने से कुंडली का चंद्र दोष दूर होता है.
आज का पंचांग 4 मार्च 2024: जनक नंदिनी सीता का प्रकाट्य फाल्गुन कृष्ण अष्टमी तिथि को मिथिला में हुआ था. इस बार जानकी जयंती 4 मार्च को है. उस रोज फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि, ज्येष्ठा नक्षत्र, वज्र योग, कौलव करण, सोमवार दिन और पूर्व दिशाशूल है. इस दिन माता सीता की जयंती मनाते हैं, इसे सीता अष्टमी भी कहा जाता है. जानकी जयंती के दिन महिलाएं व्रत रखकर माता सीता और भगवान राम की पूजा करती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माता सीता और राम जी के आशीर्वाद से व्यक्ति सुख और सौभाग्य प्राप्त करता है.
सोमवार का दिन भगवान शिव की पूजा का है. वैसे यह फाल्गुन माह है तो इसमें शिव पूजा का विशेष महत्व है. जो व्रत रखेगा, उसे शिव कृपा प्राप्त होगी. शिव जी को बेलपत्र, भांग, धतूरा, आक के फूल, शमी के पत्ते, दूध, गंगाजल, अक्षत्, शक्कर, फल, फूल आदि चढ़ाया जाता है. फिर माता पार्वती को भी अक्षत्, सिंदूर, लाल चुनरी, फूल, फल, धूप, दीप, नैवेद्य, श्रृंगार सामग्री आदि अर्पित करते हैं. उसके बाद शिव चालीसा और सोमवार व्रत कथा पढ़ते हैं. फिर शिव और पार्वती जी की आरती करते हैं. शिव कृपा से मनोकामनाएं सिद्ध होती हैं और जल्द विवाह के योग भी बनते हैं.
ये भी पढ़ें: कुंभ में होगा शुक्र का प्रवेश, इन 5 राशि के जातकों की राजा जैसी होगी ठाठ-बाट, लाइफ में होंगे ये सुखद बदलाव
सोमवार का व्रत रखकर शिव पूजा करने से कुंडली का चंद्र दोष दूर होता है. वैसे सोमवार को चंद्र दोष दूर करने के लिए किसी गरीब ब्राह्मण को सफेद कपड़े, दूध, शक्कर, चावल, खीर, बताशा, चांदी आदि का दान करना चाहिए. वैदिक पंचांग से जानते हैं सूर्योदय, चंद्रोदय, सूर्यास्त, चंद्रास्त, आज का मुहूर्त, योग, अशुभ समय, राहुकाल, दिशाशूल आदि.
4 मार्च 2024 का पंचांग
आज की तिथि- फाल्गुन कृष्ण अष्टमी – 08:49 एएम तक, फिर नवमी तिथि
आज का नक्षत्र- ज्येष्ठा – 04:21 पीएम, फिर मूल
आज का करण- कौलव – 08:49 एएम तक, फिर तैतिल – 08:32 पीएम तक
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का योग- वज्र – 04:06 पीएम तक, फिर सिद्धि
आज का दिन- सोमवार
चंद्र राशि- वृश्चिक – 04:21 पीएम तक, फिर धनु
ये भी पढ़ें: मार्च में सूर्य, बुध, शनि, मंगल, शुक्र, केतु करेंगे बड़ी हलचल, इन 6 राशिवालों की खुलेगी किस्मत, होंगे लाभ ही लाभ!
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:43 एएम
सूर्यास्त- 06:23 पीएम
चन्द्रोदय- 09:42 पीएम
चन्द्रास्त- 11:46 एएम
अभिजीत मुहूर्त- 12:10 पीएम से 12:56 पीएम तक
ब्रह्म मुहूर्त- 05ः04 एएम से 05:53 एएम तक
अशुभ समय
राहु काल – 08:10 एएम से 09:38 एएम तक
गुलिक काल – 06:21 पीएम से 06:45 पीएम तक
दिशाशूल – पूर्व
शिववास: गौरी के साथ – 08:49 एएम तक, उसके बाद सभा में
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord Shiva
FIRST PUBLISHED : March 3, 2024, 18:01 IST