आज का राशिफल: तुला राशि वाले अविवाहितों के लिए वैवाहिक योग, वृश्चिक, धनु राशि वालों की आय वृद्धि होगी
तुला राशिफल (Tula Rashifal, 24 june 2023)
आपका आज का दिन शुभफलदायक और लाभप्रद है. मित्रों के साथ मिलना-जुलना या पर्यटन का आनंद मिलेगा. परिवार में खुशी का वातावरण रहेगा. पुत्र और पत्नी से सुख संतोष का अनुभव होगा. नौकरी-व्यवसाय में आय वृद्धि होगी. व्यापार में विकास के अवसर मिलेंगे. अविवाहितों के लिए वैवाहिक योग और दांपत्य जीवन में उत्तम वैवाहिक सुख प्राप्त कर सकेंगे.
वृश्चिक राशिफल (Vrishchika Rashifal, 24 june 2023)
आज गृहस्थजीवन की सार्थकता आपको समझ में आएगी. घर में आनंद उल्लास का वातावरण रहेगा. आपके सभी काम सरलता से पूरा होंगे. व्यापारियों को व्यापार में अच्छे अवसर मिलेंगे. आय वृद्धि होगी. नौकरी पेशावालों के लिए प्रगति का मार्ग खुलेगा. उच्च अधिकारियों तथा बुजुर्ग वर्ग का सहयोग और प्रोत्साहन मिलेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. संतान से संतोष मिलेगा. मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 24 june 2023)
आज आपको तबीयत का ध्यान रखने की जरूरत है. काम करने में उत्साह एवं उमंग का अभाव रहेगा. मन चिंता में रहेगा. संतानों की समस्या इसका कारण हो सकती है. व्यवसाय और नौकरी में तकलीफ खड़ी होगी. जोखिमी विचार, व्यवहार या आयोजन करने से पहले विचार करने की आवश्यकता है. कार्य में कम सफलता मिलेगी. विरोधी या उच्च अधिकारियों के साथ विवाद में न पड़ें.
.
Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today
FIRST PUBLISHED : June 24, 2023, 04:35 IST