आज का राशिफल, 24 जुलाई 2023: मेष राशि वालों को आर्थिक लाभ होगा, वृष, मिथुन राशि वाले जमीन जायदाद की चर्चा से बचें
[ad_1]
मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 24 july 2023)
आर्थिक और व्यावसायिक रूप से आज का दिन लाभदायक है. आर्थिक लाभ मिलेगा. लंबे समय के लिए निवेश कर सकेंगे. शरीर और मन से स्वस्थ रहेंगे. मित्रों और पारिवारिक सदस्यों के साथ खूब आनंद में दिन व्यतीत होगा. अधिक लोगों के साथ सम्पर्क में रहने का अवसर मिलेगा. व्यापारीगण अपने व्यापार का विस्तार कर सकेंगे. समाजसेवा के काम करेंगे.
वृष राशिफल (Vrishabh Rashifal, 24 july 2023)
विचारों की विशालता और वाणी का जादू दूसरों को प्रभावित और मंत्रमुग्ध करेंगे. लोगों के साथ सौहार्द्रपूर्ण संबंध बने रहेंगे. बौद्धिक चर्चा या वाद-विवाद में सफलता मिलेगी. पठन एवं लेखन में अभिरुचि बढ़ेगी. विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय है. परिश्रम के अनुपात में कम सफलता मिलने पर भी निष्ठापूर्वक आप आगे बढ़ेंगे. पाचनतंत्र की समस्या से तबीयत खराब होने की संभावना है.
मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 24 july 2023)
महत्वपूर्ण निर्णय लेने में आप दुविधा अनुभव करेंगे. माता और पत्नी के मामले में अधिक संवेदनशील बनेंगे. विचारों की भरमार से मानसिक थकान का अनुभव होगा. अनिद्रा के कारण शारीरिक अस्वस्थता रहेगी. हो सके तो प्रवास टालें. पानी या अन्य तरल पदार्थ भयानक साबित हो सकते हैं. जमीन, मिल्कियत आदि की चर्चा से बचें.
.
Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today
FIRST PUBLISHED : July 24, 2023, 04:10 IST
[ad_2]
Source link