आज दिन और रात एक समान! लीप ईयर के कारण मार्च इक्विनॉक्स की घटना एक दिन पहले


दुर्गेश सिंह राजपूत/नर्मदापुरम. बुधवार 20 मार्च सुबह 8: 36 मिनट पर सूर्य आकाशीय भूमध्य रेखा पर पहुंचकर उसे पार करेगा. इस खगोलीय घटना को मार्च इक्विनॉक्स के नाम से जाना जाता है. अमूमन यह खगोलीय घटना हर साल 21 मार्च को होती है, लेकिन 2024 लीप ईयर होने के कारण इस वर्ष 20 मार्च को यह घटना घटेगी.

नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने Local 18 को बताया कि मार्च इक्विनॉक्स की घटना 20 मार्च को होगी. इक्विनॉक्स में पृथ्वी का अक्ष, सूर्य की किरणों के ठीक लंबवत होता है. इस कारण पृथ्वी के प्रकाशित हर भाग में सूर्य का प्रकाश समान अवधि तक प्राप्त होता है. लोग इसे 12 घंटे का दिन और 12 घंटे की रात भी कहते हैं. लेकिन, सारिका का कहना है कि ऐसा नहीं होता.

दिन-रात बराबर?
सारिका ने बताया कि आमतौर पर लोग इसे दिन-रात बराबर होने से जोड़ते हैं. जबकि इस साल 15 मार्च को ही मध्‍य भारत में दिन-रात लगभग बराबर थे. आज यानी 20 मार्च को दिन की अवधि 12 घंटे 7 मिनट से कुछ अधिक होगी. सारिका ने बताया कि सूर्य की एक पूरी परिक्रमा करने में पृथ्वी को जो समय लगता है और 365 दिन के बाद हम जो न्‍यू ईयर मनाते हैं, उसमें कुछ घंटे का अंतर होता है. इस कारण इक्विनॉक्स की घटना का समय एवं दिनांक हर साल बदल जाता है. यह हर साल लगभग 6 घंटे बाद आता है. लेकिन, लीप ईयर में पुन: एक दिन पीछे आ जाता है, जैसा इस साल हुआ. आज सूर्य ठीक पूर्व दिशा में उदित होकर ठीक पश्चिम दिशा में अस्त होगा.

Tags: Hoshangabad News, Local18, Mp news



Source link

x