आज दूरदर्शन का ये हीरो कहलाता है 'एक्टिंग किंग' लेकिन कभी रिजेक्शन के बाद करना चाहता था सुसाइड, आज नेटवर्थ कर देगा हैरान



आज दूरदर्शन का ये हीरो कहलाता है 'एक्टिंग किंग' लेकिन कभी रिजेक्शन के बाद करना चाहता था सुसाइड, आज नेटवर्थ कर देगा हैरान

बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक सुपरस्टार हुए, किसी को शहंशाह कहा गया तो किसी को बादशाह, लेकिन तस्वीर में दिख रहे इस बच्चे ने खुद के लिए ऐसा मुकाम बनाया जो किसी पर भी भारी पड़ जाए. इनका स्ट्रगल जितना बड़ा था, सफलता भी उतनी ही शानदार रही. देसी मिट्टी के इस कलाकार ने खुद को आम आदमी का अभिनेता बनाया और रियल कैरेक्टर्स को पर्दे पर उतारा, इसलिए तो इन्हें एक्टिंग किंग कहा जाता है. इस शानदार अभिनेता ने तीन बार नेशनल अवार्ड पाया है. क्या आपने इन्हें पहचाना?

कड़ी मेहतन के बाद मिली सफलता

सामान्य सा दिख रहा ये लड़का दिग्गज एक्टर मनोज बाजपेयी हैं. जिनकी संजीदा अदाकारी की दुनिया दीवानी है. सत्या, शूल, पिंजर, गैंग्स ऑफ वासेपुर, राजनीति, अक्स और सत्यमेव जयते जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके मनोज के स्ट्रगल के किस्से भी बेहद दिलचस्प हैं. एक समय ऐसा था, जब मनोज सुसाइड करना चाहते थे, क्योंकि उन्हें हर तरह से रिजेक्शन मिल रही थी. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ने उन्हें तीन बार रिजेक्ट कर दिया था.

100 करोड़ से अधिक का नेटवर्थ

मनोज ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि जो लोग आपकी मुश्किल के दौरान मदद करते हैं, उन्हें हमेशा याद रखो. मेरे दोस्त मुझे कभी अकेला नहीं छोड़ते थे, उन्हें ऐसा लगता था कि कहीं सुसाइड न कर ले. चॉल में रह कर उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में स्ट्रगल किया और आखिरकार शेखर कपूर की फिल्म बैंडिट क्वीन में उन्हें काम करने का मौका मिला, लेकिन सफलता का स्वाद तो उन्होंने फिल्म सत्या के भीखू म्हात्रे के किरदार से चखा. आज मनोज 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक है.गौरतलब है मनोज बाजपयी ने 1993 से 1998 तक परंपरा टीवी सीरीज,  1991 में कौन सी ममता टीवी सीरियल, 1990 में पीछा करो और 1985 से 86 पेइंग गेस्ट सीरीज में काम किया. 





Source link

x