आतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी अलका लांबा? दिल्ली में कांग्रेस की आ रही है 28 उम्मीदवारों की लिस्ट
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly elections) को लेकर कांग्रेस पार्टी की तरफ से जल्द ही दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी. चर्चा है कि मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ अलका लांबा चुनावी मैदान में उतर सकती हैं. मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की बैठक हुई. सूत्रों के अनुसार आज की बैठक में 35 सीटों पर चर्चा हुई, 28 नाम तय कर लिए गए हैं. सीमापुरी सीट से कांग्रेस एससी विभाग के अध्यक्ष राजेश लिलोठिया को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है.
ये हो सकते हैं कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार
- सीमापुरी – राजेश लिलोठिया
- जंगपुरा – फरहाद सूरी
- मटिया महल – आसिम अहमद
- बिजवासन – देवेंद्र सहरावत
- कालकाजी- अल्का लांबा
अल्का लांबा के उतरने से कालकाजी सीट पर रोचक होगा मुकाबला
कालकाजी विधानसभा क्षेत्र दक्षिण दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है.दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने मुख्यमंत्री आतिशी को कालकाजी सीट से पुनः उम्मीदवार बनाया है.2020 के विधानसभा चुनाव में आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के धरमबीर सिंह को 11,393 वोटों के अंतर से हराया था.2015 के विधानसभा चुनाव नें AAP के अवतार सिंह ने BJP के हरमीत सिंह कालका को 19,769 वोटों के अंतर से पराजित किया था.
कालकाजी विधानसभा सीट का क्या है जातीय समीकरण?
पिछड़ी जाति (OBC): कालकाजी क्षेत्र में OBC मतदाताओं का बड़ा प्रभाव है.
सवर्ण: ब्राह्मण, पंजाबी और बनिया समुदाय के मतदाता भी अच्छी संख्या में इस सीट के अंतर्गत हैं.
दलित और मुस्लिम मतदाता: इनकी संख्या भी निर्णायक साबित होती है, खासकर AAP और कांग्रेस उम्मीदवारों को इनका साथ मिलता रहा है.
21 उम्मीदवारों के नाम का पहले ही हो चुका है ऐलान
दिल्ली के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी थी. इस लिस्ट में कांग्रेस ने नई दिल्ली सीट से संदीप दीक्षित को टिकट दिया था. . इस सीट से अरविंद केजरीवाल भी चुनाव लड़ने वाले हैं. कांग्रेस ने नरेला से अरुणा कुमारी, बुराड़ी से मंगेश त्यागी, आदर्श नगर से शिवंक सिंघल, बदली से देवेंदर यादव, सुल्तानपुर माजरा से जय किशन, नांगलोई जाट से रोहित चौधरी, शालीमार बाग से प्रवीण जैन, वजीरपुर से रागिनी नायक, सदर बाजार से अनिल भारद्वाज को टिकट दिया है.
चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र से मुदित अग्रवाल, बल्लीमारन से हारून यूसुफ, तिलक नगर से पीएस बावा, द्वारका से आदर्श शास्त्री, कस्तूरबा नगर से अभिषेक दत्त, छतरपुर से राजिंदर तंवर और अंबेडकर नगर से जय प्रकाश को उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट पर गर्वित सिंघवी, पटपड़गंज सीट पर अनिल कुमार, सीलमपुर सीट पर अब्दुल रहमान और मुस्तफाबाद सीट पर अली महंदी को प्रत्याशी बनाया है.