आधी रात को बिहार पहुंची मुंबई पुलिस, शूटर्स के गांव में रेड, फिर 5 को उठाया salman khan firing case mumbai police five accused after raid at bettiah champaran – News18 हिंदी
बेतिया. मुंबई में अभिनेता सलमान खान के घर फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस बिहार पहुंची है. गिरफ्तार दो हमलावरों के पांच अन्य करीबियों को भी नोटिस के बाद मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई क्राइम ब्रांच व बांद्रा थाने की पुलिस सोमवार की आधी रात एक बार फिर से गौनाहा के मसही गांव पहुंची. गौनाहा पुलिस के सहयोग से पांच लोगों को मुंबई पुलिस ने नोटिस सौंपा और उसके तत्काल बाद पांचों को साथ लेकर रवाना हो गई.
हालांकि विक्की के पिता साहेब साह को भी पुलिस मुंबई ने हिरासत में लिया लेकिन स्वास्थ्य अधिक खराब होने पर नरकटियागंज में ही उसे छोड़ दिया गया. हालांकि इस दौरान पुलिस ने उनसे कड़ी पूछताछ की. जिन युवकों को मुंबई पुलिस साथ ले गई उनमें आशीष उर्फ खलीफ, अंकित चौहान, संजीत चौहान, सुनील कुमार व शूटर विक्की का साला विकास कुमार शामिल हैं. बताया जाता है कि मुम्बई पुलिस खुलासा होने के बाद तीसरी बार पश्चिम चम्पारण स्थित गौनाहा के मसही गांव में पहुंची है.
फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस लगातार छानबीन कर रही है. मुंबई पुलिस की कार्रवाई से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मामले में मुंबई पुलिस ने दोनों शूटरों समेत आठ लोगों को अब तक गिरफ्तार कर चुकी है. मसही गांव से जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उसका नाम दोनों आरोपियों के साथ जुड़ा है. हालांकि मुंबई पुलिस की कार्रवाई बताकर बेतिया पुलिस कुछ भी जानकारी देने से परहेज कर रही है लेकिन सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान एक बड़े गिरोह का खुलासा हो सकता है जिसके तार बिहार के चंपारण से जुड़े हुए हैं.
.
Tags: Bihar News, Salman khan
FIRST PUBLISHED : April 24, 2024, 14:03 IST