आपकी ताकत-जज्बा और कौशल पूरे देश के लिए प्रेरणा हैं, नीता अंबानी ने पैरालंपिक मेडलिस्ट का यूं बढ़ाया हौसला


नई दिल्ली. भारतीय पैरा एथलीटों ने पेरिस पैरालंपिक 2024 के दूसरे दिन कमाल कर दिया. शुक्रवार को भारत की झोली में एक, दो नहीं बल्कि पूरे चार मेडल आए. स्टार पैरा शूटर अवनी लेखरा ने गोल्ड पर निशाना साधा वहीं प्रीति पाल ने ट्रैक इवेंट में पहली बार देश को मेडल दिलाया. भारतीय खिलाड़ियों की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि आपके स्वर्ण, रजत और कांस्य पदकों ने न केवल भारत के पैरालिंपिक अभियान को गौरवान्वित किया है, बल्कि हर भारतीय के दिल को अपार खुशी से भर दिया है.

नीता अंबानी (Nita Ambani) ने कहा, ‘ पेरिस पैरालिंपिक 2024 में ऐतिहासिक उपलब्धियों के लिए अवनि लेखरा, मोना अग्रवाल, प्रीति पाल और मनीष नरवाल को हार्दिक बधाई! आपके स्वर्ण, रजत और कांस्य पदकों ने न केवल भारत के पैरालिंपिक अभियान को गौरवान्वित किया है, बल्कि हर भारतीय के दिल को अपार खुशी से भर दिया है. आपकी ताकत, जज्बा और कौशल पूरे देश के लिए प्रेरणा हैं. हमारे सभी एथलीटों को और अधिक शक्ति मिले और आने वाले खेलों के लिए शुभकामनाएं! जय हिंद!’

कोई नहीं है टक्कर में, रिंकू सिंह ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में मचाया कोहराम, टीम को पहुंचाया टॉप पर

‘गोल्डन गर्ल’ अवनी लेखरा की संघर्ष की कहानी, 11 की उम्र में हुआ कार एक्सीडेंट, लगातार 2 गोल्ड जीतकर रचा इतिहास

अवनि लेखरा पैरालंपिक खेलों में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. उन्होंने टोक्यो के बाद पेरिस पैरालंपिक में भी महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (एसएच 1) स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. जबकि भारत की ही मोना अग्रवाल को कांस्य पदक मिला. तीन साल पहले तोक्यो में स्वर्ण जीतने वाली 22 वर्ष की अवनि ने 249 . 7 का स्कोर करके अपना ही 249 . 6 का पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया. वहीं शॉटपुट, पावरलिफ्टिंग और व्हीलचेयर वॉलीबॉल के बाद दो साल पहले निशानेबाजी में पदार्पण करने वाली मोना ने 228 . 7 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता.

प्रीति पाल ने महिलाओं की टी35 वर्ग की 100 मीटर स्पर्धा में 14.21 सेकेंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय से कांस्य पदक जीतकर भारत को पैरालंपिक की ट्रैक स्पर्धा में पहला एथलेटिक्स पदक दिलाया. भारत ने 1984 चरण से एथलेटिक्स में जो भी पदक जीते हैं, वे सभी फील्ड स्पर्धा में मिले. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के किसान की बेटी प्रीति ने पैरालंपिक के दूसरे दिन भारत का एथलेटिक्स पदक का खाता खोला.

मनीष नरवाल ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल (एसएच 1) स्पर्धा में रजत पदक जीता. बाईस वर्ष के नरवाल ने टोक्यो पैरालम्पिक में मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच 1 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था. वह कुछ समय तक आगे चल रहे थे लेकिन कुछ खराब शॉट के कारण वह दक्षिण कोरिया के जो जियोंगडू से पिछड़ गए. भारत के निशानेबाज शिवा नरवाल के बड़े भाई मनीष ने 234 . 9 स्कोर किया जबकि जियोंगडू ने 237 . 4 स्कोर करके स्वर्ण पदक जीता.

Tags: 2024 paris olympics, Nita Ambani



Source link

x