‘आप लोगों ने कभी पूछा है महाराज आप कैसे हैं…’ भावुक हुईं ग्वालियर की महारानी, आपने देखा उनका वायरल Video?


शिवपुरी. केंद्रीय मंत्री और गुना लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया इन दिनों तूफानी प्रचार पर हैं. वे गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में गांव-गांव, गली-गली जनसंपर्क कर रही हैं. इस जनसंपर्क के बीच वे एक जगह महिलाओं से बात कर रही थीं. उनके बात करते-करते वे अचानक भावुक हो गईं. उन्होंने कहा महाराज यानी ज्योतिरादित्य सिंधिया हमेशा आपको पूछते हैं, हाल-चाल लेते हैं, लेकिन क्या आपने कभी उनसे पूछा, उनका हाल-चाल लिया. गौरतलब है कि, गुना लोकसभा क्षेत्र में प्रियदर्शनी राजे के अलावा उनके बेटे महान आर्यमन सिंधिया भी लगातार प्रचार कर रहे हैं.

शिवपुरी में प्रियदर्शनी राजे ने महिलाओं से कहा, आप लोग खेती करते हैं. कभी रोना पड़ता है, कभी हंसना पड़ता है. महाराज आपसे आकर हमेशा पूछते हैं ना? आपकी खेती ठीक है? आपका काम हो रहा है? और आप महाराज को पूछते हैं? इस बार मैं खुद आप लोगों के बीच में आई हूं. मैं जब भी महाराज से पूछती हूं आप क्यों जाते हैं सबके बीच, तो उनका जवाब था कि उनके पास नहीं जाऊंगा तो कहां जाऊंगा. हमारा रिश्ता 300 साल पुराना है. वह जाते भी तो कहां जाते हैं. आप लोगों का काम करने के लिए महाराज कितना पसीना बहाते हैं.

किसान का बगीचा देख गदगद हुए महान आर्यमन
दूसरी ओर, महान आर्यमन सिंधिया ने शिवपुरी जिले के पुरस्कृत किसान रामगोपाल गुप्ता का बगीचा देखा. भोती दौरे के दौरान उन्होंने ये बगीचा देखा. उन्होंने सब्जी और फल की खेती के बारे में जानकारी ली. साथ ही, किसान रामगोपाल गुप्ता के काम को सराहा. किसान रामगोपाल ने उन्हें पपीते का फल भेंट किया.

Tags: Bhopal news, Jyotiraditya Scindia, Mp news, Shivpuri News



Source link

x